
IBPS PO Recruitment 2019: जारी हुई अधिसूचना, यहां से जानें कब से शुरू होंगे आवेदन
क्या है खबर?
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS PO 2019 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
बैंकिंग सेक्टर में जानें के इच्छुक और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बैंकिंग की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के बीच IBPS PO परीक्षा काफी लोकप्रिय है।
IBPS PO 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन पत्र, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
07 अगस्त से करें आवेदन
IBPS PO 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया को 07 अगस्त, 2019 से शुरू हो जाएगी।
रजिस्ट्रेशन करने, शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त, 2019 है।
IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 12, 13, 19 और 20 अक्टूबर, 2019 को आयोजित कराई जाएगी।
इसके बाद 30 नवंबर, 2019 को मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।
2020 तक के लिए परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO)/प्रबंधन प्रशिक्षु (MT) के रिक्त पदों की संख्या की संख्या 4,336 है।
चयन प्रक्रिया
तीन चरण की होगी चयन प्रक्रिया
IBPS PO भर्ती 2019 में कुल 17 बैंक इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे।
IBPS PO भर्ती 2019 तीन चरण की चयन प्रक्रिया होगी। जिसमें प्री, मेन और साक्षात्कार शामिल है।
पात्रता
क्या होनी चाहिए पात्रता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
ऊपरी आयु सीमा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष, PWD के लिए 10 वर्ष की छूट दी गई है।
वहीं उम्मीदवार ने किसी भी विषय में स्नातक किया हो।
IBPS PO ऑनलाइन आवेदन पत्र 2019 भरने के दिन आवेदक के पास स्नातक की वैध मार्कशीट या डिग्री प्रमाणपत्र होना चाहिए।
जानकारी
देनी होगी इतनी आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PWD उम्मीदवार के लिए 100 रुपये और अन्य सभी के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। शुल्क भुगतान करने के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा में तीन परीक्षण होंगे। जिसमें अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग शामिल है। प्रत्येक के लिए 20 मिनट दिए जाएंगे।
पहले एक में 30 नंबर के 30 प्रश्न होंगे और अन्य दो में 35-35 नंबर के 35-35 प्रश्न होंगे।
मेन परीक्षा में पांच सेक्शन रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, अंग्रेजी भाषा और प्रीसिस लेखन है।
दोनों परीक्षणों में निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लकि करें।
अब आपके सामन एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी।
आपको उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर पहले रजिस्ट्केशन करना होगा।
उसके बाद आपको आवेदन करना होगा। आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरे गए विवरण जांच लें।
आवेदन का एक प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
IPBS PO भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़े सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।