दो लाख से भी अधिक महिला उम्मीदवारों ने किया 100 पदों के लिए आवेदन
क्या है खबर?
कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस (CMP) के अन्य रैंकों में महिलाओं को शामिल करने के लिए सेना ने एक अच्छा कदम अठाया है।
सेना ने महिला सैनिक की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। भारतीय सेना ने ऑफिसर रैंक के नीचे सोल्जर जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) के 100 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी।
इन 100 पदों पर लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं।
आइए जानें पूरी खबर।
आवेदन की संख्या
दो लाख से अधिक हुए आवेदन
महिला सोल्जर के 100 पदों के लिए दो लाख से भी अधिक आवेदन प्राप्त किए गए हैं।
सेना मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे अब योग्य उम्मीदवारों को कॉल लेटर जारी करने की प्रक्रिया में थे। महिला सैन्य पुलिस के लिए भर्ती रैली अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेलगाम और शिलांग में आयोजित की जानी है।
अधिकारी ने कहा कि इन रैलियों में से पहली बेलगाम (कर्नाटक) में जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
ये है चयन प्रक्रिया
इसमें महिला उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की चरण प्रक्रिया के अनुसार होगा।
महिला उम्मीदवारों का शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (रैली स्थल पर), सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) के माध्यम से लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन होगा।
इसके लिए आवेदन करने के लिए महिला का 10वीं पास होना अनिवार्य था और उसकी आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए थी।
इसके साथ ही उसकी लम्बाई 142 सेंटीमीटर होनी चाहिए और वजन लम्बाई के अनुसार होना चाहिए।
जानकारी
इस आधार पर मिलेगा रैली स्थल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों को उनके गृह जिलों (Home Districts) के आधार पर रैली स्थल आवंटित किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना था। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया गया था।