दिल्ली-NCR में ये कंपनियां दे रही हैं IT की पेड इंटर्नशिप, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
अगर आपने भी इन्फर्मेशन टेक्नॉलॉजी (IT) में इंटर्नशिप की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। अधिकतर कॉलेज खत्म होने के बाद छात्र एक अच्छी और पेड इंटर्नशिप की तलाश करते हैं। कई बार कॉलेज खत्म होने से पहले भी छात्र इंटर्नशिप करना चाहते हैं। आज हमने दिल्ली-NCR में कंपनियों द्वारा अगस्त माह में दी जा रहीं पेड इंटर्नशिप के बारे में बताया हैं। आइए जानें।
Admirus में करें 10,000 स्टाइपेंड वाली इंर्टनशिप
Admirus उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सा उपकरणों को दुर्गम क्षेत्रों तक पहुँचने के लिए सक्षम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। Admirus IT में पेड इंटर्नशिप प्रदान कर रही है। इस इंटर्नशिप के लिए JavaScript, .NET, Bootstrap (Learn Bootstrap), C++ Programming (Learn C++ Programming) आदि आना चाहिए। इसके लिए आप 15 अगस्त, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। ये पूरे एक महीने के लिए है। इसमें आपको 10,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
Javin IT Services Private Limited में करें पेड इंटर्नशिप
Javin IT Services Private Limited, गुरूग्राम भी आपको IT में पेड इंटर्नशिप का मौका दे रही है। इसके लिए आप 06 अगस्त, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। ये इंटर्नशिप पूरे छह महीने के लिए होगा। इसमें आपको 8,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें आपको OS Window 10 और 7 पर काम सिखाया जाएगा और OS की बेसिक समस्या संभालना सिखाया जाएगा। इसकी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
Panaesha Capital Private Limited भी दे रही है इंटर्नशिप के मौके
Panaesha Capital Private Limited, दिल्ली में भी आप इंटर्नशिप कर सकते हैं। Java, एल्गोरिदम, डेटा संरचनाएं, AngularJS, Node.js और एंड्रॉइड का ज्ञान होना चाहिए। ये इंटर्नशिप पूरे तीन महीने के लिए है। इसके लिए आप 06 अगस्त, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको पूरे 7,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें आपको प्रमाणपत्र, नौकरी का ऑफर मिलेगा। अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
Eupheus Learning में करें इंटर्नशिप
Eupheus Learning, दिल्ली भी आपको कई इंटर्नशिप के मौके प्रदान कर रही है। ये इंटर्नशिप पूरे दो महीने के लिए है। इसके लिए आप 31 जुलाई, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको पूरे 5,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें आपको लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करना होगा, HTML, CSS, JS, JSON, PHP आदि पर काम करना और वर्डप्रेस, Magento, आदि जैसे CMS के ज्ञान का उपयोग करके काम करना होगा। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
ये है छह महीने की इंटर्नशिप
Rakesh Singal, दिल्ली आपको छह महीने की इंटर्नशिप का मौका दे रही है। इसमें आपको 5,000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। इसके लिए आप 01 अगस्त, 2019 कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।