NVS Recruitment 2019: दो हजार से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानेें विवरण
क्या है खबर?
अगर आप भी नवोदय विद्यालय समिति (NVS) का हिस्सा होना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
NVS भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
10 जुलाई से करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई, 2019 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 अगस्त, 2019 है।
लिखित परीक्षा 05 सितंबर, 2019 से 25 सितंबर, 2019 तक आयोजित की जाएगी। हालांकि, ये तिथियां अभी टेंटेटिव हैं।
NVS में असिस्टेंट कमिश्नर के 05 पद, PGTs के 430, TGTs के 1,154, शिक्षकों की विविध श्रेणी के 564, महिला स्टाफ नर्स के 55, असिस्टेंट के 26, लोअर डिवीजन क्लर्क के 135 और लीगल असिस्टेंट के 01 पद पर भर्ती निकली है।
पात्रता
क्या होनी चाहिए योग्यता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एक बार मांगी गई पात्रता को जांचना चाहिए। उसके बाद अगर वे सभी पात्रता को पूरी करते हैं, तभी आवेदन करें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), साक्षात्कार/व्यक्तिगत बातचीत/कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
इसके लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें।
हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई जानकारी को एक बार अच्छे से जांच लें।
आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।