HSSPP Recruitment 2019: एक हजार से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (HSSPP) ने असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोर्डिनेटर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। HSSPP भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
04 जुलाई तक करें आवेदन
HSSPP असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोर्डिनेटर भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जुलाई, 2019 है। आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क भी देना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई, 2019 है। उम्मीदवारों को चयन एक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। HSSPP ने असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोर्डिनेटर (ABRC) के लिए 1,207 पदों पर भर्ती निकाली है।
क्या है आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भगतान करना होगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एक बार मांगी गई पात्रता को जांचना चाहिए। उसके बाद अगर वे सभी पात्रता को पूरी करते हैं, तभी आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ B.Ed/M.Phil UGC Net किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
यहां से करें आवेदन
इसके लिे आवेदन करने के लिए सबसे पहले recruitment-portal.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर HSSPP के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Click here to Apply Online for the post of Assistant Block Resource Coordinators (ABRCs) पर क्लिक करें। अब NEW REGISTRATION पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण नाम आदि दर्ज करके आवेदन करें। आवेदन का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hsspp.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिे यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।