IIM ने जारी की CAT 2019 के लिए अधिसूचनी, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM Kozhikode) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019 (CAT 2019) के लिए रविवार यानी 28 जुलाई, 2019 को अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार देश भर के विभिन्न IIM में PGP, PGDM, PGPEM, EPGP, PGPBM, PGPEX सहित मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। CAT 2019 के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। परीक्षा और आवेदन तिथि आदि इस लेख से पढ़ें।
24 नवंबर को होगी परीक्षा
CAT के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 अगस्त, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर, 2019 है। CAT परीक्षा 24 नवंबर, 2019 को देश के 156 शहरों में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 180 मिनट की होगी और उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन में प्रश्नों के उत्तर देने के लिए साठ मिनट दिए किए जाएंगे। तीन वर्गों में वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी से प्रश्न होंगे।
देनी होगी इतनी फीस
बता दें कि आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क भी देना होगा। सामान्य वर्ग के लिए उम्मीदवारों को 1900 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD के उम्मीदवारों को 950 रुपये आवेदन शुल्क देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता
इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत नंबर या समकक्ष के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी जैसे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्ति (PWD) को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 फीसदी प्राप्त करने की आवश्यकता है। स्नातक के अंतिम वर्ष वाले उम्मीदवार भी CAT के लिए आवेदन कर सकते हैं। लगभग 15 प्रतिशत सीटें SC के लिए, 7.5 प्रतिशत ST के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।