NEET UG 2020: दो महीने में इन टिप्स को अपनाकर करें तैयारी, करेंगे अच्छा स्कोर
12वीं के बाद मेडिकल में अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में शामिल होते हैं। NEET UG 2020 का आयोजन 03 मई, 2020 को किया जा रहा है। छात्रों के पास अब परीक्षा के लिए दो महीने का समय रह गया है। ये एक कठिन स्तर की परीक्षा है। इसे पास करने के लिए उम्मीदवारों को एक सही स्ट्रेटजी और अच्छी तैयारी की जरुरत होती है। आइए जानें दो महीने में कैसे करें तैयारी।
सबसे पहले करें अपना परीक्षण
अब बचे हुए दो महीने में परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए उम्मीदवार को पहले अपना परीक्षण करना चाहिए। जी हां, उम्मीदवारों को अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करना चाहिए और समझना चाहिए कि वे किस क्षेत्र में कमजोर हैं। उन्हें अपनी कमजोरियों और ताकतों को पहचानना चाहिए। इसके बाद उसी के अनुसार तैयारी की एक नई स्ट्रेटजी बनानी चाहिए। उन्हें अपनी स्ट्रेटजी में उस विषय या टॉपिक पर अधिक ध्यान देना चाहिए, जिसमें वे कमजोर हैं।
एक बार फिर से परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को देखें
उम्मीदवारों को एक बार फिर से परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को देखना चाहिए। उन्हें देखना चाहिए कि परीक्षा में किस टॉपिक से अधिक नंबर के प्रश्न आते हैं और उन्हें अभी कितना और पढ़ना है। उसी के अनुसार उन्हें टाइम टेबल बनाना चाहिए।
पढ़ाई के शेड्यूल में करें बदलाव
परीक्षा का समय अब नजदीक आ गया है। उम्मीदवारों को अपने शेड्यूल में बदलाव करना होगा। उन्हें अब तैयारी के साथ-साथ रिवीजन पर भी ध्यान देना होगा। NEET UG का सिलेबस बहुत बड़ा होता है और उसका रिवीजन करना बहुत जरुरी है। बिना रिवीजन आप परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर पाएंगे। इसलिए अब आपको अपने टाइम टेबल में रिवीजन के लिए अधिक समय देना होगा। सभी चाजों को ध्यान में रखते हुए अपने शेड्यूल में बदलाव करें।
पिछले साले के पेपर और मॉक टेस्ट हल करें
उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा पिछले साल के पेपर, सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट हल करने से चाहिए। रिवीजन करने का, परीक्षा पैटर्न समझने का और परीक्षा के दौरान टाइम को मैनेज करने का ये सबसे अच्छा तरीका है। इससे आपकी तैयारी और भी मजबूत हो जाएगी। साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि आपको अभी भी किस क्षेत्र में अधिक मेहनत करने की जरुरत है।