
एयर इंडिया में निकली भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू से होगा चयन
क्या है खबर?
अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हमारे पास एक बहुत अच्छी खबर है।
एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने ड्यूटी मैनेजर, ड्यूटी ऑफिसर, एग्जिक्यूटिव, कस्टमर एजेंट, असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर भर्ती होने के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा में शामिल नहीं होना होगा।
आइए जानें कौन और कैसे हो सकता है आवेदन।
विवरण
कैसे होगा उम्मीदवार का चयन?
उम्मीदवारों को इन पदों पर भर्ती होने के लिए वॉकइन इंटरव्यू में शामिल होना होगा। वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 06-07 मार्च, 2020 को किया जाएगा।
बता दें कि एयर इंडिया ने कस्टमर एजेंट के 100, ड्यूटी मैनेजर के 04, ड्यूटी ऑफिसर के 04, एग्जिक्यूटिव (तकनीकी) के 10, मैनेजर के 01, अधिकारी लेखा के 01, सहायक लेखा के 02, कार्यकारी (पैक्स) के 10, एग्जिक्यूटिव (तकनीकी) के 06 और पैरा मेडिकल एजेंट के 12 पदों पर भर्ती निकाली है।
जानकारी
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
बता दें कि आवेदन फॉर्म के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आदि वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मांगी गई पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है।
मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन फॉर्म के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.aiatsl.com पर जाएं।
आधिकारिक वेबसाइट पर होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें।
अब आधिकारिक अधिसूचना आपके सामने होगी। उसमें से आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर उसे सही से भरकर ले जाएं।
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार को Systems & Training Division 2nd floor, GSD Complex, Near Sahar Police Station, Airport Gate No.-5, Sahar, Andheri-E, Mumbai-40009 जाना होगा।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पर जाकर या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए और आवेदन फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें।