ICAI CA: चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा मई, 2022 में आयोजित की जाने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सोमवार यानि 21 फरवरी से शुरू हो चुकी है। परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 13 मार्च है, जबकि विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 20 मार्च है। जो उम्मीदवार मई में चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा देना चाहते हैं, वह ICAI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
14 से 30 मई तक संचालित की जाएंगी CA परीक्षाएं
शेड्यूल के मुताबिक, नई परीक्षा प्रणाली के तहत होने वाली फाउंडेशन परीक्षा 23, 25, 27 और 29 मई को आयोजित की जाएगी। इंटरमीडिएट परीक्षा की बात की जाए तो ग्रुप-I की परीक्षा 15 मई से शुरू होकर 22 मई को खत्म होगी, वहीं ग्रुप-II की परीक्षा 24 मई से शुरू होकर 30 मई को समाप्त होगी। ग्रुप-I की फाइनल परीक्षा 14-21 मई के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि ग्रुप-II की अंतिम परीक्षा 23-29 मई के बीच आयोजित होगी।
14 और 17 मई को आयोजित होगी इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट परीक्षा
बता दें कि इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट परीक्षा का आयोजन 14 मई और 17 मई 2022 को किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ध्यान रखें कि फाउंडेशन पाठ्यक्रम के तीसरे और चौथे पेपर की परीक्षाएं दो घंटे की होंगी। इसी तरह वैकल्पिक छठवें पेपर की फाइनल पाठ्यक्रम की परीक्षाएं चार घंटे की होंगी। ICAI की तरफ से आयोजित की जा रहीं अन्य सभी परीक्षाएं तीन घंटे की ही होंगी।
इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क कितना देना होगा?
बता दें कि CA फाउंडेशन परीक्षा के लिए 1,500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित किया गया है। CA इंटर परीक्षा के एक ग्रुप के लिए 1,500 रुपये और दोनों ग्रुप के लिए 2,700 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। इसी प्रकार फाइनल परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को एक ग्रुप के लिए 1,800 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा और दोनों ग्रुप के लिए 3,300 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा।
ICAI CA परीक्षा के लिए इस प्रकार करें रजिस्ट्रेशन
ICAI CA की मई में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर जाएं। अब होम पेज पर 'Examination' टैब पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार खुद को मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी के माध्यम से रजिस्टर करें। अब आवेदन पत्र भरें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पूरा होने के बाद भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।
न्यूजबाइट्स प्लस
ICAI के अतिरिक्त सचिव (परीक्षा) एसके गर्ग की तरफ से जारी की गई नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों के पास फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं में प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी या हिंदी भाषा में देने का विकल्प होगा।