दिल्ली विश्वविद्यालय ने लॉन्च किया CSAS पोर्टल, स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए करें आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल का नाम कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) है। इस पोर्टल के लॉन्च होने के साथ ही सत्र 2023-24 के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय में पढ़ाई के इच्छुक छात्र इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए आवेदन जुलाई के अंत में शुरू होंगे।
उम्मीदवारों को भरनी होगी वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को एक बार CSAS UG 2023 की वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी। सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए फीस 100 रुपये है। बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) पाठ्यक्रम के लिए 400 रुपये एडिशनल फीस और खेल अधिसंख्य कोटा के लिए 100 रुपये जमा करने होंगे।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अगर आप पहली बार पंजीकरण कर रहे हैं तो होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। पहले से पंजीकृत हैं तो साइन इन करके लॉग इन जानकारी हासिल करें। इसके बाद स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र भरें। कॉलेज का चुनाव सावधानी पूर्वक करें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। सब्मिट करने से पहले आवेदन पत्र में भरे गए सभी विवरणों को सत्यापित करें।
आवेदक रखें इस बात का ध्यान
CSAS पोर्टल में पंजीकरण करते समय अपने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें। आवेदक के नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर को CUET पोर्टल से एकीकृत किया जाएगा, जिसे बाद में बदला नहीं जा सकता है। 17 जून को आयोजित होने वाली CUET परीक्षा में भाग लेने जा रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। स्नातक पाठ्यक्रम का शैक्षणिक सत्र 16 अगस्त से शुरू होगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत हैं 68 कॉलेज
दिल्ली विश्वविद्यालय में 68 कॉलेज हैं, इसमें 78 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कुल 71,000 सीटें हैं जबकि 13,500 सीटों के साथ 77 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हैं। इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय 3 BTech पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है, इसके लिए पंजीकरण पोर्टल जून के अंतिम सप्ताह में खुलेगा। इन पाठ्यक्रमों में छात्रों को उनके संयुक्त पात्रता परीक्षा (JEE मेन) के स्कोर के आधार पर प्रवेश मिलेगा। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों का चयन CUET स्कोर के आधार पर होगा।