बिहार बोर्ड ने जारी की 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट, यहां देखें पूरा शेड्यूल
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन 26 अप्रैल से शुरू होगा। परीक्षाएं 8 मई तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं का आयोजन दो पारियों में होगा। कंपार्टमेंट विषयों की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 20 से 22 अप्रैल तक किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
पेपर पढ़ने के अतिरिक्त मिलेंगे 15 मिनट
सुबह की पारी में परीक्षा का आयोजन 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा। दूसरी पारी का समय दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक रहेगा। सभी विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने और विश्लेषण करने के लिए 15 मिनट का समय अतिरिक्त दिया जाएगा।
क्या है टाइम टेबल?
26 अप्रैल को पहली पारी में हिंदी और दूसरी पारी में बायोलॉजी, इतिहास और अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 27 अप्रैल को पहली पारी में फिजिक्स, आंत्रप्रेन्योरशिप और साइकोलॉजी का पेपर होगा। दूसरी पारी में कृषि, संगीत और हिंदी की परीक्षा होगी। 28 अप्रैल को पहली पारी में अंग्रेजी और दूसरी पारी में गणित और व्यवसायिक पाठ्यक्रम का पेपर होगा। 2 मई को केमिस्ट्री और अर्थशास्त्र का पेपर है। दूसरी पारी में भूगोल, अकाउंट और फाउंडेशन कोर्स का पेपर होगा।
3 मई से 8 मई तक होगी इन विषयों की परीक्षा
3 मई को पहली पारी में समाजशास्त्र और ट्रेड पेपर 1 की परीक्षा होगी। दूसरी पारी में राजनीति विज्ञान और ट्रेड पेपर 2 की परीक्षा होगी। 4 मई को सुबह की पारी में गृह विज्ञान और दूसरी पारी में दर्शनशास्त्र का पेपर होगा। 6 मई को भाषा और दूसरी पारी में कंप्यूटर विज्ञान, मल्टी मीडिया और वेब टेक्नोलॉजी, योग और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा आयोजित की गई है। 8 मई को भाषा (ऊर्दू, मैथिली, अरबी, भोजपुरी, संस्कृत) की परीक्षा होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बिहार बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां उपलब्ध कक्षा 12 कंपार्टमेंटल कम स्पेशल फॉर्म 2023 लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद उम्मीदवारों को आवश्यक जानकारियां दर्ज करनी होगी। सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई होगा। उसे डाउनलोड कर लें। परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कौन दे सकेगा कंपार्टमेंट परीक्षा?
कंपार्टमेंट परीक्षा केवल वही छात्र दे सकेंगे, जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया है। बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा में फेल हुए छात्रों को पास होने का दोबारा मौका दिया जाता है। इस साल भी 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से ही कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। अब अलग-अलग शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से छात्र अपना एक साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं।