पब्लिक रिलेशन क्या है और कैसे बनाएं इसमें बेहतर करियर? जानिए जरुरी बातें
आज के दौर में करियर के कई विकल्प मौजूद हैं, जरूरी नहीं कि सब मेडिकल या इंजीनियर लाइन में ही जाएं। अगर आप दूसरों के साथ संवाद करने में बहुत अच्छे हैं और आप जल्दी लोगों में घुल-मिल जाते हैं तो आप पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको किस कोर्स की पढ़ाई करनी चाहिए ये कोर्स कहां कर सकते हैं।
क्या है पब्लिक रिलेशन?
पब्लिक रिलेशन यानी जनसंपर्क का मतलब है 'लोगों से संपर्क रखना'। आजकल कंपनियां अपने बजट का अच्छा-खासा हिस्सा पब्लिक रिलेशन पर खर्च करती हैं। दरअसल, यह रिलेशनशिप बिल्डिंग, मीडिया मैनेजमेंट से जुड़ा क्षेत्र है। इन दिनों पब्लिक रिलेशन मार्केटिंग मैनेजमेंट का अहम हिस्सा बन गया है, जो कई क्षेत्रों और कंपनियों के लिए बेहद उपयोगी है। सोशल मीडिया के युग में अच्छे पब्लिक रिलेशन से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए करें प्रोफेशनल कोर्स
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने राजनीति शास्त्र, गणित, हिंदी या अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया है, वे भी इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए बेहतर है कि वे किसी अच्छे संस्थान से इसमें डिग्री हासिल कर लें। बता दें कि ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र सीधे पब्लिक रिलेशन के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
इन संस्थानों से कर सकते हैं पब्लिक रिलेशन की पढ़ाई
पब्लिक रिलेशन कोर्स के लिए मास कम्युनिकेशन में विभिन्न पाठ्यक्रमों की पेशकश करने वाले कॉलेजों का चयन करना उचित होगा क्योंकि ये ऐसे कॉलेज हैं जो लोकप्रिय मीडिया पेशेवरों के साथ समन्वय की सुविधा प्रदान करते हैं। पब्लिक रिलेशन कोर्स में करियर बनाने के लिए आपको देश के कुछ प्रतिष्ठित संस्थान नीचे बताए गए हैं:- भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली मुंबई विश्वविद्यालय माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा सिम्बायोसिस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय, पुणे
पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल बनने के लिए ये स्किल होनी चाहिए
एक होनहार पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल बनने के लिए आपके पास प्रिंट और विजुअल मीडिया में मजबूत कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए। इसके अलावा दवाब में काम करने और समस्याओं से निपटने की क्षमता होनी चाहिए और पब्लिक रिलेशन इवेंट या प्रोजेक्ट की प्लानिंग और मैनेजमेंट की क्षमता होनी चाहिए। सोशल मीडिया के दौर में उम्मीदवार के पास फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म का प्रयोग करना आना चाहिए।
पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल को वेतन कितना मिलता है?
करियर की शुरुआत में पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल को 25,000-30,000 रुपये प्रतिमाह की सैलरी दी जाती है। इस फील्ड में अनुभव हासिल करने के साथ सैलरी में इजाफा होता रहता है। अनुभवी पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल्स को करीब 7 से 10 लाख रुपये का पैकेज मिल जाता है। बता दें कि सरकारी विभागों में जन संपर्क अधिकारी के पद पर भी भर्ती निकलती है, आप चाहें तो किसी सरकारी विभाग में भी नौकरी कर सकते हैं।