पत्रकारिता में करियर: IIMC में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) में एडमिशन के लिए पहली बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन (CUET PG) के तहत एडमिशन दिया जाएगा।
जिन उम्मीदवारों ने IIMC में एडमिशन के लिए CUET PG में भाग लिया था, वे अब संस्थान की काउंसलिंग में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बता दें कि उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए IIMC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
रजिस्ट्रेशन
16 अक्टूबर को समाप्त होगी काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
IIMC में एडमिशन के लिए इस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी।
सभी योग्य उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन की अनुमति केवल राउंड-1 और काउंसलिंग के स्पॉट राउंड में दी जाएगी।
सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद उन्हें वरीयता क्रम में IIMC के विभिन्न कैंपस और कोर्सेज में अपनी पसंद बतानी होगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
बता दें कि काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 1,000 रूपये जमा करने होंगे।
वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग- नॉन क्रिमी लेयर (OBC- NCL), अनुसूचित जाति (SC) वर्ग और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रूपये जमा करने होंगे।
कोर्स
IIMC में कुल पांच कोर्स में मिलेगा एडमिशन
CUET PG के तहत IIMC पत्रकारिता में कुल पांच कोर्स में मिलेगा एडमिशन जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
PG डिप्लोमा इन हिंदी जर्नलिज्म; कैंपस- दिल्ली, जम्मू और अमरावती
PG डिप्लोमा इन इंग्लिश जर्नलिज्म; कैंपस- दिल्ली, ढेंकानाल, अमरावती, कोट्टयम, ऐजौल और जम्मू
PG डिप्लोमा इन रेडियो टीवी एण्ड टेलीविजन जर्नलिज्म (हिंदी और अंग्रेजी); कैंपस- दिल्ली
PG डिप्लोमा इन डिजिटल मीडिया; कैंपस- दिल्ली, जम्मू और ऐजौल
PG डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एण्ड पब्लिक रिलेशन रिलेशन; कैंपस- दिल्ली
दस्तावेज
IIMC में एडमिशन के लिए इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
बता दें कि काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवार को कई दस्तावेज जमा करने होंगे जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
आयु प्रमाण: कक्षा 10 का प्रमाण पत्र या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र
ग्रेजुएशन या समकक्ष मार्कशीट या अंडरटेकिंग
CUET PG का एडमिट कार्ड 2022
CUET PG का स्कोरकार्ड 2022
श्रेणी प्रमाणपत्र: SC, ST, सामान्य-EWS, OBC-NCL के लिए अनिवार्य
PwD प्रमाणपत्र: PwD उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य
रजिस्ट्रेशन
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
IIMC की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले www.iimc.admissions.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिख रहे 'Candidate Activity Board' पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार अपना CUET PG रजिस्ट्रेशन नंबर, अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और लिंग की जानकारी दर्ज करें।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोबारा लॉगिन करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।