मीडिया मैनेजमेंट में बनाएं करियर, देश के इन प्रतिष्ठित संस्थानों से करें पढ़ाई
क्या है खबर?
मीडिया के रूप में टेलीविजन, रोडियो और इंटरनेट ने हमारे जीवन के हर स्तर को प्रभावित किया है, खासतौर से डिजिटल मीडिया सभी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनती जा रही है।
इन सभी मीडिया प्लेटफॉर्म के कंटेंट को हम तक पहुंचाने के लिए मीडिया मैनेजमेंट की जरूरत पड़ती है, जिसे 21वीं सदी की मॉर्डन टेक्नोलॉजी कहना गलत नहीं होगा।
अगर आप मीडिया मैनेजमेंट का कोर्स करने के इच्छुक हैं तो चलिए आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारियां बताते हैं।
मैनेजमेंट
मीडिया मैनेजमेंट का उद्देश्य क्या है?
मीडिया सेक्टर में मीडिया मैनेजमेंट या कम्युनिकेशन मैनेजमेंट के प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ने लगी है।
मीडिया मैनेजमेंट में ब्रांड मैनेजमेंट, अकाउंट प्लानिंग एंड मैनेजमेंट, मीडिया प्लानिंग एंड मैनेजमेंट और मार्केट रिसर्च आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।
मीडिया मैनेजमेंट के मुख्य उद्देश्य की बात की जाए तो इसका मुख्य काम ऐसे कर्मचारियों की एक टीम तैयार करना है जो सूचनाओं का सामाजिक हित में प्रसार कर सके।
योग्यता
मीडिया मैनेजमेंट कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
मीडिया मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए दो स्तर के कोर्स उपलब्ध हैं- ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन।
मीडिया मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन करने के लिए आपकी न्यूनतम योग्यता कक्षा 12 पास होनी चाहिए और पोस्ट-ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए आपका किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
इन दोनों स्तर के कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET), कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT), मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT), जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) जैसी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।
संस्थान
मीडिया मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए प्रमुख संस्थान कौन से हैं?
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया, बेंगलुरू
मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, अहमदाबाद
इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, पुणे
एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
अन्नपूर्णा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फिल्म एंड मीडिया, हैदराबाद
एशियन स्कूल ऑफ मीडिया स्टडीज, नोएडा
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया (ISB एंड M), बेंगलुरु
मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल
सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे
व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट, मुंबई
दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली
कौशल
मीडिया मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए ये कौशल होने जरूरी
मीडिया मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए उम्मीदवार के अंदर टीम को संगठित रूप से लीड करने की क्षमता होनी चाहिए।
उम्मीदवार में टाइम मैनेजमेंट की समझ होनी चाहिए। आपको जो काम जितने समय में पूरा करने के लिए दिया गया हो, उसे उतने समय में पूरा करना जरूरी है।
इसके अलावा मीडिया मैनेजमेंट कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवार में संवाद की प्रभावशाली कला होना चाहिए ताकि किसी भी परेशानी में वह अपना काम आसानी से पूरा कर सके।
पद
मीडिया मैनेजमेंट कोर्स के बाद मिलेगा इन पदों पर काम का मौका
मीडिया मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद आपको मीडिया मैनेजर, टेलीविजन प्रोड्यूसर, मार्केटिंग एनालिस्ट, ऑडियो-वीडियो एडिटर, डिजिटल मीडिया असिस्टेंट, चैनल हेड, डिजिटल मीडिया एनालिस्ट, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड और मीडिया स्ट्रेटजिस्ट के तौर पर काम करने का मौका मिल सकता है।
इसके अलावा आप मीडिया प्लानर, इवेंट मैनेजर, मार्केट रिसर्चर, ब्रांड मैनेजमेंट प्रोफेशनल, पीआर ऑफिसर, मैनेजर सोशल मीडिया, कंटेंट मैनेजर, विज्ञापन सेल्स एग्जीक्यूटिव या बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर भी काम कर सकते हैं।