उच्च शिक्षा के लिए कैसे प्राप्त कर सकते हैं एजुकेशन लोन? जानिए पूरी प्रक्रिया
वर्तमान में शिक्षा बहुत महंगी हो गई है। देशभर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने का खर्च लगातार बढ़ रहा है। कई भारतीय छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करने के लिए विदेश में भी जाना चाहते हैं, लेकिन वहां ट्यूशन फीस और रहने का खर्च बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में एजुकेशन लोन काम आता है, जो छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद करता है। आइए एजुकेशन लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
कौन ले सकता है एजुकेशन लोन?
लोन लेने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए। अगर आवेदक की उम्र 18 साल से कम है तो उसके माता-पिता को लोन के लिए आवेदन करना होगा। आवेदक का शैक्षणिक रिकॉर्ड मजबूत होना चाहिए। उम्मीदवार भारत या विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन ले सकते हैं। भारतीय छात्र को इनकम टैक्स की धारा 80E के तहत एजुकेशन लोन ब्याज भुगतान पर इनकम टैक्स में छूट भी दी जाती है।
पढ़ाई के लिए कितना लोन मिल सकता है?
देश या विदेश में स्नातक/स्नातकोत्तर कोर्स में पढ़ाई करने के लिए आवेदक 'अंडरग्रेजुएट लोन' या 'करियर एजुकेशन लोन' ले सकता है। कोर्स के प्रकार, शिक्षण संस्थान और उधारकर्ता की स्थिति के आधार पर लोन की राशि तय की जाती है। घरेलू कोर्स के लिए 50 लाख रुपये और विदेश में पढ़ाई के लिए 1 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है। उम्मीदवार इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, आर्किटेक्चर कोर्स के लिए आसानी से लोन ले सकते हैं।
कौनसे दस्तावेज हैं जरूरी?
एजुकेशन लोन के लिए सभी बैंक अलग-अलग दस्तावेजों की मांग कर सकते हैं। हालांकि, कुछ दस्तावेज सभी जगह सामान्य होते हैं। इनमें उम्र प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, स्कूल-कॉलेज की मार्कशीट, मूलनिवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज जरूरी हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को कोर्स के खर्चों का प्रमाणपत्र, बीते 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, स्कॉलरशिप दस्तावेज, माता-पिता के पिछले 2 वर्षों का ITR प्रमाणपत्र भी देना होगा।
सरकारी बैंकों में कम दर पर मिलेगा लोन
सभी निजी और सरकारी बैंक छात्रों को लोन देते हैं। सरकारी बैंकों में कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन मिल जाएगा। हालांकि, इसमें लोन पास होने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है। उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), सिंडिकेट बैंक के अलावा अन्य बैंकों से भी लोन ले सकते हैं। मेधावी छात्रों को निजी बैंकों में भी कम दर पर लोन मिल सकता है।
इस बात का भी रखें ध्यान
समय पर लोन का री-पेमेंट करने पर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है, इससे भविष्य में दोबारा लोन लेने में आसानी होगी, लेकिन री-पेमेंट समय पर न देने से क्रेडिट स्कोर खराब होता है और फिर दोबारा लोन नहीं मिलता।