उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दी जाती हैं ये स्कॉलरशिप
क्या है खबर?
छात्रों के बीच उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सरकारी और प्राइवेट संगठन स्कॉलरशिप देते हैं। ये स्कॉलरशिप योग्यता और साधन के आधार पर दी जाती हैं।
इनसे अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को पढ़ाई करने के सपने को पूरा करने मे मदद मिलती है।
अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन करने की इच्छा रखते हैं और आर्थिक रुप से कमजोर हैं तो इस लेख में बताई गईं विभिन्न स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आइए जानें।
#1
ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने वालों को मिलती है यह स्कॉलरशिप
मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को पढ़ाई करने में मदद करने के लिए दी जाती है।
इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर प्रोफेशनल या तकनीकी कोर्स कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही छात्रों के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
स्कॉलरशिप के लिए अगस्त और नवंबर के बीच आवेदन तक सकते हैं।
#2
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना है काफी लोकप्रिय
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 11वीं से लेकर PhD करने वाले तक छात्रों को दी जाती है। इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आने वाले मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा में मदद करना है।
इसके लिए छात्रों के परिवार की सालाना आय दो लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इस स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से अगस्त से नवंबर के बीच तक आवेदन कर सकते हैं।
#3
पोस्ट ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप के लिए इस महीने में होते हैं आवेदन
पोस्ट-ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप सिंगल गर्न चाइल्ड को पढ़ाई करने के लिए आर्थिक मदद के तौर पर दी जाती है।
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में फुल टाइम मास्टर डिग्री कोर्स के पहले वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा इसके लिए आवेदन कर सकती है। इसके साथ ही उसकी आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इसके लिए दिसंबर और जनवरी के बीच आवेदन किए जाते हैं। इससे पढ़ाई करने में काफी मदद मिलेगी।
#4
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को मिलती है यह स्कॉलरशिप
पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर प्रोफेशन कोर्स के पहले वर्ष में पढ़ाई कर रहे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है।
इस योजना के तहत कुल 1,000 छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी। इसमें 7,600 रुपये स्कॉलरशिप के तौर पर दिए जाते हैं।
इस स्कॉलरशिप के लिए दिसंबर से जनवरी के बीच ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि यह स्कॉलरशिप विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा दी जाती है।
#5
AICTE PG GATE/GPAT स्कॉलरशिप भी है काफी उपयोगी
भारत में तकनीकी शिक्षा के विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से AICTE PG GATE/GPAT स्कॉलरशिप दी जाती है।
किसी भी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान में ME, MArch और MPharma प्रोग्राम के पहले वर्ष में पढ़ाई करने वाले और GATE और GPAT परीक्षा पास करने वालों को यह स्कॉलरशिप मिलती है।
इसके लिए जुलाई से सितंबर के बीच AICTE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने किए जाते हैं।