JEE मेन: हर गलत उत्तर पर कटता है 1 नंबर, जानिए नकारात्मक अंकन से कैसे बचें
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) के पहले सत्र का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 तक किया जाएगा। इस परीक्षा में 300 अंक के कुल 90 सवाल पूछे जाते हैं जो गणित, रसायन विज्ञान और भौतिकी से संबंधित होते हैं। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) भी होता है। इस वजह से कई उम्मीदवारों का अंतिम स्कोर प्रभावित होता है। आइए जानते हैं अभ्यर्थी JEE मेन में नकारात्मक अंकन से कैसे बच सकते हैं।
JEE मेन में नकारात्मक अंकन का पैटर्न क्या है?
परीक्षा में पूछे गए 90 प्रश्नों में से 75 प्रश्न हल करने होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक मिलते हैं और गलत उत्तर पर 1 अंक का नकारात्मक अंकन होता है। इसका मतलब है कि अगर आपने 4 सवालों का सही जवाब दिया और 1 सवाल गलत किया तो आपको 15 अंक मिलेंगे। अगर आप परीक्षा में पूछे गए किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देते हैं तो नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
नकारात्मक अंकन से ऐसे बचें
JEE मेन में नकारात्मक अंकन से बचने के लिए प्रश्न को ध्यान से पढ़ने की आदत बनाएं। कई बाद जल्दबाजी में उम्मीदवार प्रश्न पर ध्यान नहीं देते और गलत जवाब भर देते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को एकाग्रता की कमी के कारण होने वाली गलतियों पर ध्यान देना चाहिए। उम्मीदवार प्रश्न पढ़ने के बाद सभी विकल्पों पर गौर करें और सबसे उपयुक्त विकल्प का चुनाव करें। प्रश्न हल करने के लिए प्रत्येक पहलु पर विचार करें, जिससे गलतियां कम होंगी।
बुनियादी सूत्रों पर ध्यान दें
JEE मेन में कोई भी गलती न हो, इसके लिए बुनियादी सूत्र याद करने पर जोर दें। कई बार परीक्षा में घबराहट की स्थिति के चलते उम्मीदवार महत्वपूर्ण सूत्रों को भूल जाते हैं और इससे उत्तर गलत हो जाता है। ऐसे में उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा सवालों को हल करें। गणित के सवालों को भी अलग-अलग सूत्रों से हल करके देखें। इस तरह कठिन सूत्र भी आसानी से याद रखने में मदद मिलेगी।
अनुमान न लगाएं
गणित के सवाल भी उम्मीदवार हल करके देख सकते हैं, जिससे गलतियां कम होती हैं, लेकिन रसायन विज्ञान और भौतिकी के सवालों का सही उत्तर ढूंढना चुनौतीपूर्ण होता है। कई बार छात्र बिना जानकारी के प्रश्न को हल करने के लिए अनुमान लगाते हैं, लेकिन ये सही नही हैं। परीक्षा में कुछ सवाल काफी कठिन होते हैं, इन्हें हल करने में समय बर्बाद न करें और बिना ज्ञान के कोई भी अनुमान न लगाएं।
निश्चित सवालों के उत्तर भरते जाएं
परीक्षा में आप जिन सवालों को लेकर पूरी तरह निश्चित हैं, उनके उत्तर तुरंत भर दें। अगर आप किसी सवाल के उत्तर के बारे में 50 प्रतिशत या इससे अधिक निश्चित हैं तो एक बार अच्छी तरह सोचने के बाद ही कोई विकल्प चुनें। जल्दबाजी में उत्तर चुनने से बचें। अनिश्चित सवालों को बाद में हल करने के लिए छोड़ सकते हैं। पेपर हल करने के बाद अपने उत्तरों को दोबारा अवलोकन जरूर करें।