Page Loader
राजस्थान सरकार ने रद्द की CHO भर्ती परीक्षा, अब इस तारीख को होगा आयोजन
राजस्थान सरकार ने रद्द की CHO भर्ती परीक्षा

राजस्थान सरकार ने रद्द की CHO भर्ती परीक्षा, अब इस तारीख को होगा आयोजन

लेखन राशि
Dec 29, 2023
06:56 pm

क्या है खबर?

राजस्थान सरकार ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने भर्ती परीक्षा रद्द करने का आदेश आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। बता दें कि पेपर लीक से संबंधित शिकायत मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है। अब परीक्षा दोबारा नए सिरे से आयोजित की जाएगी। इस फैसले के बाद परीक्षा में शामिल हुए छात्रों ने राहत की सांस ली है।

मामला

परीक्षा से 3 घंटे पहले लीक हो गया था पेपर

पहले CHO भर्ती परीक्षा 19 फरवरी, 2023 को हुई थी, इसके लिए जयपुर, अजमेर और कोटा में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अभ्यर्थियों के मुताबिक परीक्षा 10 बजे से शुरू हुई थी, लेकिन सुबह 7 बजे तक ही पूरा पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। इसमें बताए गए 100 में से 87 सवाल बोर्ड की भर्ती परीक्षा में पूछे गए थे। इसके बाद बेरोजगारोंं ने परीक्षा रद्द करने की मांग की थी।

जानकारी

अब कब होगी परीक्षा?

बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, अब भर्ती परीक्षा 3 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम देख सकेंगे।

जांच

लंबे समय से चल रही थी जांच

पेपर लीक होने के बाद कई अभ्यर्थियों ने इसके स्क्रीनशॉट बोर्ड को भेजे थे और 20 फरवरी को बोर्ड के कार्यालय पहुंचकर पेपर रद्द करने की मांग की थी। अभ्यर्थियों ने कई साक्ष्य दिखाने के साथ ही पेपर भेजने वालों के मोबाइल नंबर भी बताए थे। इसके बाद SOG से जांच करवाई गई। सभी सबूतों को लेकर लंबे समय तक जांच चली और बोर्ड ने लगभग 10 महीने का समय लेकर परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया।

पद

3,531 पदों पर होनी है भर्ती

बोर्ड द्वारा जारी पूर्व अधिसूचना के मुताबिक, 3,531 रिक्त पदों को भरा जाना है। इन रिक्तियों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3,071 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 460 पद निर्धारित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर से दिसंबर, 2022 के बीच चली थी। इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) या BSc नर्सिंग या पोस्ट बेसिक BSc नर्सिंग की डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

विकल्प

OMR शीट में छेड़छाड़ से बचने के लिए ये नियम भी हुआ लागू

इससे पहले 19 दिसंबर को बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं में 5वें विकल्प का नियम लागू करने का फैसला लिया था। इसके मुताबिक, अब वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्रों और OMR शीट में प्रत्येक सवाल के लिए 4 की जगह 5 विकल्प दिए जाएंगे। अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता तो उसे 5वें विकल्प का चुनाव करना होगा। इस नए बदलाव के कारण OMR शीट से छेड़छाड़ का खतरा काफी कम हो गया है।