MPSC: महाराष्ट्र सरकार में ग्रुप B के 800 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ नौकरी करने का अच्छा अवसर है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने ग्रुप B सबऑर्डिनेट सर्विसेज के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जून से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
MPSC की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप B के कुल 800 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अंतर्गत जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के लिए 42 पदों पर भर्ती की जाएगी और फाइनेंस डिपार्टमेंट के लिए 77 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा होम डिपार्टमेंट के 603 पदों पर भर्ती की जाएगी और रिवेन्यू एंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के 78 पदों पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार को मराठी भाषा का पूरा ज्ञान होना और अच्छी तरह से बोलना आना भी जरूरी है। आयु सीमा: ऐसे उम्मीदवार जिनकी आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष के बीच है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
गुप- B के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन दो भाग में किया जाएगा। आयोग की तरफ से पहले प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 8 अक्टूबर, 2022 को किया जाएगा और फिर इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद आयोग मेंस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार करेगा और फिर इसके अनुसार ही उन्हें नियुक्ति मिलेगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 394 रूपये देने होंगे, जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 294 रुपए देने होंगे।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mpsconline.gov.in पर जाएं। इसके बाद 'Registration' सेक्शन में जाकर 'New User' पर क्लिक करें। अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और रजिस्टर पर क्लिक करें। इसके बाद दोबारा लॉगिन करें और अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य दस्तावेजों को अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक कर दें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।