बैंक भर्ती: IDBI में निकलीं स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बैंक में नौकरी करने का अच्छा अवसर है।
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 25 जून से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 10 जुलाई निर्धारित की गई है।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार IDBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी
किस पद पर कितनी भर्ती होगी?
इस भर्ती के माध्यम से कुल 226 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके अंतर्गत मैनेजर - ग्रेड B के 82 पद, सहायक महाप्रबंधक (AGM) - ग्रेड C के 111 पद और डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) - ग्रेड D के 33 पद पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
AGM- ग्रेड C (परिसर)- उम्मीदवार का सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।
DGM- ग्रेड D (राजभाषा)- उम्मीदवार का हिंदी या अंग्रेजी विषय में 60 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार का हिंदी, अंग्रेजी या संस्कृत विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए उम्मीदवार IDBI की आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आयु
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
IDBI के मुताबिक इन सभी पदों पर उम्मीदवार की आयु की गणना 1 मई, 2022 के आधार पर की जाएगी।
मैनेजर- ग्रेड B: अधिकतम आयु सीमा 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
AGM- ग्रेड C: अधिकतम आयु सीमा 28 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
DGM- ग्रेड D: अधिकतम आयु सीमा 35 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
IDBI ने भर्ती के लिए जारी की गई नोटिफिकेशन में बताया है कि उम्मीदवार का चयन आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव के आधार पर आवेदन के दौरान जमा किए दस्तावेजों के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक जांच के बाद और दस्तावेजों के सत्यापन के बिना उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए अस्थायी (प्रोविजनल) माना जाएगा।
सत्यापन के दौरान उम्मीदवार को ओरिजिनल दस्तावेज प्रदान करने होंगे और इसके बाद उम्मीदवार का फाइनल चयन माना जाएगा।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अन्य उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए पहले IDBI की वेबसाइट www.idbibank.in पर जाएं।
अब 'Careers' सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
अब आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।