UPSC 2019: 01 अगस्त से पहले तैयार कर लें EWS प्रमाणपत्र, जानें अन्य महत्वपूर्ण सूचना
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) साल 2019 में होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10% आरक्षण प्रदान करेगा। आयोग ने उम्मीदवारों को 01 अगस्त, 2019 तक अपना EWS प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए कहा है। आरक्षण कोटा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को दिया जाएगा, जो इसका विकल्प चुनेंगे और मांगे जाने पर EWS आरक्षण प्रमाण पत्र देंगे। आवेदन पत्र भरने के लिए महत्वपूर्ण नोटिस भी जारी किए गए हैं। आइए जानें।
किनको मिलेगा 10% EWS कोटा
10% EWS कोटा केवल सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को दिया जाएगा। यदि आपके परिवार की कुल वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम है, तो आपको आरक्षण का लाभ मिलेगा। आपका परिवार पांच एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि का मालिक नहीं होना चाहिए। आपके परिवार के पास 1,000 वर्ग फुट या उससे अधिक का आवासीय फ्लैट नहीं होना चाहिए। जो उम्मीदवार इन सभी मानदंडों को पूरा करते हैं, उनको 10% EWS कोटा का लाभ दिया जाएगा।
अपलोड करनी होगी फोटो पहचान पत्र की स्कैन कॉपी
आयोग ने एक नोटिस जारी किया है, जिसके अनुसार उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपना नाम भरना होगा। उम्मीदवारों को वही नाम डालना होगा, जो उसके बोर्ड परीक्षा प्रमाणपत्र में दर्ज है। परीक्षा के समय ले जाने वाले एडमिट कार्ड में वही नाम आएगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को सरकार द्वारा जारी उनकी फोटो पहचान पत्र की स्कैन की हुई कॉपी भी अपलोड करनी होगी। परीक्षा के लिए उम्मीदवार को एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा।
18 मार्च तक करें आवेदन
UPSC 2019 की प्री परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी, 2019 से 18 मार्च, 2019 तक चलेगी। UPSC ने कुल 896 रिक्तियों की घोषणा की है। प्री परीक्षा 2 जून, 2019 को आयोजित की जाएगी। प्री परीक्षा में दो पेपर होंगे। इसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। ये दोनों पेपर 200-200 नंबर के होते हैं। पहला पेपर सामान्य अध्ययन, विभिन्न विषयों और राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वर्तमान मामलों में उम्मीदवार का परीक्षण करता है।
यहां से करें आवेदन
UPSC Exam 2019 के लिए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।