RRB Paramedical Recruitment: 1,937 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां से करें आवेदन
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में NTPC पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी और अब RRB ने मेडिकल स्टाफ के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। RRB ने पैरामेडिकल के कुल 1,937 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। RRB पैरामेडिकल भर्ती 2019 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि इस लेख से पढ़ सकते हैं। आइए जानें।
04 मार्च से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
कुल 1,937 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 04 मार्च, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल, 2019 है। ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल, 2019 और ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल, 2019 है। फाइनल आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल, 2019 है। भर्ती के लिए Computer Based Test (CBT) जून, 2019 के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।
कितना है आवेदन शुल्क?
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे। जिसमें से 400 रुपये उनके बैंक अकाउंट में वापस आ जाएंगे। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PWD के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा और उन्हें ये पूरे रुपये वापस कर दिए जाएंगे।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुल 1,937 में पदों में डायटीशियन, स्टाफ नर्स और डेंटल हाइजीनिस्ट आदि के पद शामिल हैं। सभी पदों के लिए आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए मांगी पात्रता को जांच लें। उसके बाद ही आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई अधिसूचना पढ़े।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इसके लिए उम्मीदवारों को कई चरणों की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। पहले उम्मीदवार को CBT परीक्षा से गुजरना होगा। उसके बाद CBT परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार को Medical Fitness Test (MFT) से होकर भी गुजरना होगा। उम्मीदवारों को CBT परीक्षा में 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट दिए जाएंगे। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार (MCQs) के प्रश्न होंगे।
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbregonline.org पर जाना होगा। उसके बाद अब जिस रीजन से आवेदन करना हैं, उसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने एक नई विंड़ों खुलकर आएगी। अब मांगे गए विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करके आवेदन करें। आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।