
'सुपर 30' की तर्ज पर राजस्थान में चलेगा 'एक्सीलेंट 40', कराई जाएगी UPSC की तैयारी
क्या है खबर?
'सुपर 30' के बारे में तो सभी ने सुना होगा। बिहार के 'सुपर 30' में 30 वंचित बच्चों को IIT में प्रवेश दिलाने के लिए तैयारी कराई जाती है। इसके तर्ज पर ही अब राजस्थान के झुंझुनूं जिले के जिला कलेक्टर 'एक्सीलेंट 40' नाम का एक कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं।
'सुपर 30' की तरह ही झुंझुनूं जिले के जिला कलेक्ट रवि जैन ने झुंझुनूं में 'एक्सीलेंट 40' की क्लास शुरू करने का फैसला किया है।
जानें पूरी खबर।
'एक्सीलेंट 40'
कराई जाएगी UPSC परीक्षा की तैयारी
रवि जैन के निर्देशों पर ही 'एक्सीलेंट 40' कार्यक्रम की शुरूआत होगी। 'एक्सीलेंट 40' में 40 युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
बता दें कि कलेक्टर की क्लास के तहत ही 'एक्सीलेंट 40' चलेंगी। कलेक्टर की क्लास के संयोजक कमलकांत जोशी ने बताया है कि दिसंबर, 2019 के पहले सप्ताह से नए कार्य़क्रम की क्लासेज शुरू हो जाएंगी।
इसका उद्देश्य है कि झुंझुनूं के ज्यादा से ज्यादा युवा UPSC में शामिल हो पाएं।
प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा से होगा 40 बच्चों का चयन
'एक्सीलेंट 40' में छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा का आयोजन महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, कलेक्टर PA शिवदयाल सैनी और समसा उप निदेशक मनीराम मंडीवाल के दिशा निर्देश में हो चुका है।
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 346 युवाओं में से 322 युवाओं ने परीक्षा दी थी। इसमें से 40 युवाओं का चयन होगा और 10 को वेटिंग लिस्ट में रखा जाएगा।
जानकारी
कितने नंबर की थी प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा में 300 नंबर के 100 प्रश्न पूछे गए थे। प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कलेक्टर की क्लास की तरह इसमें भी लगभग 75 फीसदी लड़कियों ने हिस्सा लिया था।
विवरण
IAS बन चुके उम्मीदवार लेंगे क्लास, मिलेगा फ्री स्टडी मैटेरियल
'एक्सीलेंट 40' के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए IAS की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों से संपर्क किया गया है। IAS की परीक्षा दे चुके लोग ही इन युवाओं को परीक्षा के लिए टिप्स देंगे।
'एक्सीलेंट 40' में स्थानीय स्तर के साथ-साथ IAS बन चुके उम्मीदवारों को भी गेस्ट फैकल्टी के रूप में क्लास देने के लिए बुलाया जाएगा। हर महीने छह टेस्ट (तीन ऑनलाइन और तीन सब्जेक्टिव) होंगे।
साथ ही वहां फ्री स्टडी मैटेरियल दिया जाएगा।
जानकारी
क्या है कलेक्टर क्लास?
झुंझुनूं के पूर्व कलेक्टर प्रदीप कुमार बोरड़ ने कलेक्टर की क्लास की शुरूआत की थी। इसमें बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। अब तक इसके चार बैच में 70 युवा RAS मैंस, चार दिल्ली पुलिस आदि में जा चुके हैं।