
12वीं और स्नातक वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयुष मंत्रालय एक अच्छा मौका लेकर आया है। केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) ने अपर डिवीजन क्लर्क और लॉअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
CCRAS भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर, 2019 है। भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।
CCRAS ने अपर डिवीजन क्लर्क के 14 पदों और लॉअर डिवीजन क्लर्क 52 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
जानकारी
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भी भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
योग्यता
होनी चाहिए ये पात्रता
लॉअर डिवीजन क्लर्क के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो और अंग्रेजी की टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट व हिंदी की टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
वहीं अपर डिवीजन क्लर्क के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक किया हो।
उम्मीदवार की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
अपर डिवीजन क्लर्क की परीक्षा में 200 नंबर के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
वहीं लॉअर डिवीजन क्लर्क की परीक्षा में 100 नंबर के 100 प्रश्न होंगे। इसके लिए आपको 90 मिनट मिलेंगे।
दोनों परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार (MCQs) के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस, अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस के होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ccras.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर भर्ती के लिए दिए गए Online Application Form पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें दिए जा रहे सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। अब नीचे की और Proceed to Apply Online पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि दर्ज करके आवेदन करें और आवेदन की प्रिंट आउट निकाल लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।