क्यों हो रही है RRB ग्रुप-डी की भर्ती में देरी? जानें कब आयोजित होगी परीक्षा
क्या है खबर?
रेलवे ने एक लाख से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप-डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपनी भर्ती परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहे हैं।
सूचना के अनुसार भर्ती परीक्षा सितंबर-अक्टूबर, 2019 के बीच होनी थी, लेकिन परीक्षा की तिथि अभी तक जारी नहीं की गई है।
आइए जानें क्यों हो रही है परीक्षा में देरी।
कारण
परीक्षा के लिए नियुक्त होगी एजेंसी
RRB NTPC की तरह ही RRB ग्रुप-डी की परीक्षा के लिए भी एक एजेंसी की नियुक्ति की जाएगी, जिसके कारण परीक्षा में देरी हो रही है।
RRB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV से बात करते हुए बताया कि रेलवे भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं का आयोजन करने के लिए एक एजेंसी की नियुक्ति करने पर विचार कर रही है। रेलवे एजेंसी की नियुक्ति के लिए ओपन टेंडर निकालेगा।
संभावना
जनवरी में हो सकती है परीक्षा
एजेंसी की योग्यता के संबंध में कुछ सुझाव दिए गए हैं। एजेंसी बनने की प्रक्रिया दिसंबर, 2019 में पूरी हो जाएगी।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि दिसंबर में रेलवे एजेंसी की नियुक्ति हो जाने के बाद जल्द से जल्द सभी भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी करेंगे।
ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जनवरी, 2020 में RRB ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी
एक करोड़ से भी अधिक उम्मीदवारों ने किया है आवेदन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RRB ग्रुप-डी के कुल 1,03,769 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई थी। इतने पदों के लिए एक करोड़ से भी अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जो परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।
परीक्षा
परीक्षा में पूछा जाएगा ये
RRB ग्रुप-डी के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च-अप्रैल, 2019 में हुई थी।
परीक्षा में सामान्य विज्ञान, गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसके लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।
CBT परीक्षा के साथ-साथ उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) भी होगी।