Page Loader
DU के कॉलेज कर रहे हैं इस साल फीस बढ़ाने की तैयारी, जानें

DU के कॉलेज कर रहे हैं इस साल फीस बढ़ाने की तैयारी, जानें

Jun 08, 2019
04:24 pm

क्या है खबर?

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के कई कॉलेज अपर्याप्त धन (Insufficient Funds) का हवाला देते हुए इस वर्ष से स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए अपनी फीस को रिवाइज्ड करने के लिए तैयार हैं। कुछ कॉलेजों ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पहले ही अपनी स्टाफ काउंसिल की बैठकें की हैं। कई ने बदलाव के लिए समितियों का गठन किया है। रामजस कॉलेज ने अप्रैल में आयोजित अपनी कर्मचारी परिषद की बैठक में अपनी फीस को रिवाइज्ड करने का निर्णय लिया था।

फीस

इनकी फीस में हुई वृद्धि

HT में छपी एक खबर के अनुसार बैठक में फीस को कई प्रमुखों के तहत रिवाइज्ड किया गया है। वार्षिक इंफ्राटेक्चर मैन्टीनेन्स फीस को पिछले वर्ष 500 रुपये से 3,500 रुपये तक रिवाइज्ड किया गया है। जबकि एन्यूअल फंक्शन और छात्रों के ओरिएंटेशन फीस को न्यूनतम 50 रुपये तक रिवाइज्ड किया गया है। इसके साथ ही डेवलपमेंट फीस में भी 500 रुपये की वृद्धि की गई है।

बयान

रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा

रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज खन्ना का कहना है कि फीस को सभी विभागों के साथ उचित परामर्श के बाद रिवाइज्ड किया गया था। उन्होंने ये भी कहा कि हमने जितना संभव हुआ फीस को कम रिवाइज्ड करने की कोशिश की है। ऐसा करना उनके कॉलेज में इंफ्राटेक्चर के विकास के लिए आवश्यक था। अन्य DU कॉलेज की तुलना में रामजस कॉलेज की फीस अभी भी कम है। रामजस कॉलेज की ट्यूशन फीस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

जानकारी

सेंट स्टीफंस कॉलेज ने भी बढ़ाई फीस

भारती कॉलेज के प्रिंसिपल मुक्ति सयाल ने कहा कि संस्थान की गवर्निंग बॉडी ने उन्हें सिर्फ एक कोर्स के लिए फीस में बदलाव करने की अनुमति दी है। सेंट स्टीफंस कॉलेज ने वार्षिक फीस में 6% और आवासीय शुल्क में 9% की वृद्धि की है।

प्रवेश परीक्षा

प्रवेश परीक्षा की तिथि में भी हुआ बदलाव

अभी तक लगभग 2.5 लाख छात्रों ने DU में प्रवेश के लिए रजिस्टर करा लिया है। हाल ही में आई एक खबर के अनुसार इस साल कई अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में आवेदन करने के लिए योग्यता में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। गुरुवार शाम को यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा की नई तारीखें जारी कर दी हैं। अब प्रवेश परीक्षा 30 जून, 2019 से शुरू होगीं। पहले प्रवेश परीक्षा 22 जून, 2019 से 1 जुलाई, 2019 के बीच होनी थीं।