SSC परीक्षा पास करना चाहते हैं तो तैयारी के दौरान न करें ये गलतियां
क्या है खबर?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ग्रुप B और ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) और संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय (CHSL) परीक्षा आयोजित करता है।
इन दोनों परीक्षाओं में लाखों युवा शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ही सफल हो पाते हैं।
SSC परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत और उचित रणनीति की आवश्यकता होती है।
अगर आप भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो यहां बताई गई गलतियों को दोहराने से बचें।
परीक्षा
परीक्षा पैटर्न को अनदेखा करना
कई उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को जाने बिना ही पढ़ाई शुरू कर देते हैं। ऐसा करने से वे परीक्षा की आवश्यकता के अनुरूप पढ़ाई नहीं कर पाते।
ऐसे में सबसे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम समझना चाहिए।
परीक्षा पैटर्न से विभिन्न विषयों की अंक योजना का भी पता चलता है।
उम्मीदवार पढ़ते समय हमेशा पाठ्यक्रम को अपने साथ रखें। पिछले साल के प्रश्नपत्रों का अवलोकन करें और दोहराए जाने वाले टॉपिकों को विशेष रूप से कवर करें।
मॉक टेस्ट
मॉक टेस्ट को नजरअंदाज करना
कई उम्मीदवार सालभर परीक्षा की तैयारी तो करते हैं, लेकिन अपनी तैयारी का आंकलन नहीं करते, इससे उनका प्रदर्शन खराब होता है।
परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नियमित तौर पर मॉक टेस्ट हल करने की सलाह दी जाती है।
मॉक टेस्ट हल करने से परीक्षा का डर भी खत्म होता है और कमजोर क्षेत्रों की पहचान होती है।
लगातार अभ्यास से परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन में मदद मिलती है।
मूल बातें
मूल अवधारणाओं पर ध्यान न देना
अगर आप किसी विषय पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं तो मूल अवधारणाओं पर ध्यान देना सबसे ज्यादा जरूरी है।
कई उम्मीदवार परीक्षा पास करने के लिए जानकारियां को रटना शुरू कर देते हैं, इससे कुछ समय के लिए तो जानकारियां याद हो जाती है, लेकिन परीक्षा वाले दिन उलझन होती है।
ऐसे में प्रत्येक टॉपिक से संबंधित मूल बातों पर अच्छी तरह पकड़ बनाएं, इसके बाद ही अगले टॉपिकों की ओर बढ़ें।
रिवीजन
रिवीजन न करना
परीक्षा की तैयारी कर रहे अधिकांश उम्मीदवार रिवीजन को अनदेखा कर देते है, ये गलती परीक्षा में असफलता का कारण बनती है, ऐसे में नियमित रूप से जानकारियों को दोहराएं।
प्रत्येक दिन कम से कम 1 घंटे जानकारियों का रिवीजन करें और कुछ भी नया पढ़ने से पहले पिछला पढ़ा हुआ टॉपिक रिवाइज करें।
उम्मीदवार दैनिक, साप्ताहिक और मासिक रिवीजन योजना बनाएं।
मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करने से भी रिवीजन में मदद मिलेगी।
सही मार्गदर्शन
सही मार्गदर्शन न होना
कई उम्मीदवार दिन रात पढ़ाई करते हैं, लेकिन फिर भी परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। इसके पीछे की वजह है सही मार्गदर्शन का न होना।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि सही मार्गदर्शन ही आपको परीक्षा में सफलता दिलाएगा, ऐसे में शिक्षकों और अनुभवी छात्रों से समय-समय पर मार्गदर्शन लेते रहें।
अगर आप कुछ विषयों में कठिनाई महसूस कर रहे हैं तो सहपाठियों से मदद मांगने में संकोच न करें।
जानकारी
केवल एक स्त्रोत पर निर्भर रहना
SSC परीक्षा का स्तर कठिन हो रहा है। ऐसे में केवल 1 स्त्रोत से पढ़ाई करना काफी नहीं है। एक ही अध्ययन सामग्री पर निर्भर होने से आप अलग-अलग दृष्टिकोणों से परिचित नहीं हो पाएंगे। ऐसे में पढ़ाई के लिए इंटरनेट की मदद लें।