30 से 40 की उम्र में न करें करियर संबंधी ये गलतियां, वरना होगा पछतावा
सभी लोग कम समय में करियर में सफलता पाना चाहते हैं। इसके लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन करियर के मध्य के वर्षों में कुछ गलतियां आपके व्यक्तिगत और व्यवसायिक विकास को रोक सकती हैं। इससे करियर में सफलता की संभावनाएं कम होती हैं। ऐसे में लोगों को इन गलतियों से बचना चाहिए और लगातार कौशल सुधार पर काम करना चाहिए। आइए कुछ प्रमुख करियर संबंधी गलतियों के बारे में जानते हैं।
आगे बढ़ने के लिए खुद पर दबाव न डालना
कई बार एक ही क्षेत्र में काम करते हुए व्यक्ति अपनी स्थिति में सहज हो जाते हैं। वे अपनी नौकरी में इतना संतुष्ट हो जाते हैं कि आगे बढ़ने के लिए खुद पर दबाव नहीं डालते। ये स्थिति करियर के लिए घातक साबित होती है। हमेशा अपने आप को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहें। बेहतर नौकरी की तलाश करें और कौशल विकास पर काम करें। लगातार विकास करने के लिए खुद को चुनौती देते रहें।
करियर में बदलाव से डरना
अधिकांंश युवा जल्द से जल्द सेटल्ड होना चाहते हैं, इसके लिए वे किसी भी क्षेत्र में नौकरी करने लगते हैं। समय के साथ जरूरतें भी बदलती हैं, लेकिन डर की वजह से कई युवा करियर में बदलाव नहीं करते। अगर आप वर्तमान नौकरी से खुश नहीं है तो अन्य क्षेत्र या भूमिका में हाथ आजमाने में कोई बुराई नहीं है। अपने आप को सीमित न रखें। नए अवसरों का स्वागत करें। करियर बदलते समय इन बातों का ध्यान रखें।
लोगों से नेटवर्क न बढ़ाना
अधिकांश लोग हमेशा चुप रहते हैं, लोगों से बातचीत नहीं करते, ये गलती करियर के लिए भारी पड़ सकती है। करियर में आगे बढ़ने के लिए लोगों से नेटवर्क स्थापित करना जरूरी है। नेटवर्किंग से आपको बेहतरीन नौकरियां प्राप्त करने में मदद मिलेगी और उद्योग के दिग्गजों से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। आप फेसबुक, लिंक्डिन, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों से जुड़ सकते हैं। इससे आपको विशेषज्ञों के अनुभव से सीखने का मौका भी मिलेगा।
पैसे को ज्यादा महत्व देना
बदलती जीवनशैली के बीच एक अच्छी आय अर्जित करना प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है, लेकिन नौकरी चुनते वक्त सिर्फ पैसे को महत्व देना सही नहीं है। किसी भी करियर को चुनते समय वेतन के साथ अपनी रुचि, जुनून, कार्य जीवन संतुलन जैसे कारकों पर भी ध्यान दें। ऐसी नौकरी चुने जो आपको काम के लिए हमेशा प्रेरित करती हो। पैसों के लिए मन मारकर काम करने का कोई मतलब नहीं है।
खुद को कम आंकना
अधिकांश लोग अपने करियर के किसी बिंदु पर अपने आप को कमतर आंकने लगते हैं। ऐसे व्यक्तियों को लगता है कि उनके पास कोई कला नहीं है, वे काबिल नहीं है, लेकिन अगर ऐसा सोचेंगे तो करियर में आगे नहीं बढ़ पाएंगे। अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं। अपने कौशल पर भरोसा करें। दूसरों को अपनी योग्यता तय न करने दें। अपनी बातों को स्पष्ट तरीके से बिना किसी डर के दूसरे को सामने रखें।