
करियर बदलते समय बिल्कुल न करें ये गलतियां, वरना होगा पछतावा
क्या है खबर?
एक सही करियर का चुनाव करना जीवन के सबसे महत्वपूर्ण कदमों में से एक है।
कई बार लोग अपनी मौजूदा नौकरी से ऊब जाते हैं और करियर बदलने का फैसला लेते हैं। करियर बदलना एक जोखिम भरा काम है।
सही फैसला आपको आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है और गलत फैसला आपका भविष्य बर्बाद कर सकता है।
आइए जानते हैं करियर बदलने का फैसला कैसे लें और किन बातों का ध्यान रखें।
सभी पहलु
सभी पहलुओं के बारे में सोचें
करियर बदलना एक महत्वपूर्ण कदम होता है। ऐसे में बिना किसी प्लानिंग के कोई फैसला न लें।
करियर बदलते समय हर एक पहलु के बारे में सोचे। कई लोग मौजूदा करियर में मन नहीं लगने जैसे कारणों के चलते जल्दबाजी में निर्णय ले लेते हैं, लेकिन ये गलत है।
आज जिस करियर को चुन रहे हैं उसमें नौकरी के विकल्प, सफलता की संभावना, वेतन और अन्य सुविधाओं के बारे में रिसर्च करें।
इसके बाद ही कोई फैसला लें।
दबाव
दबाव में न लें कोई फैसला
करियर बदलना एक बड़ा फैसला है और ऐसे फैसले दबाव में नहीं लिए जाते।
करियर बदलने का फैसला अपने माता-पिता या करीबियों पर न छोड़ें। खुद से फैसला लें।
कई बार लोग दूसरों के दबाव में आकर अपना करियर बदल लेते हैं और पूरा भविष्य दांव पर लगा देते हैं।
आप ऐसा बिल्कुल न करें। कोई भी फैसला लेते समय भावनाओं में न बहें। अपनी भावनाओं पर काबू रखते हुए सोच-समझकर ही करियर बदलने का फैसला लें।
कमाई
कमाई के अलावा इन चीज़ों पर भी ध्यान दें
अधिकतर लोग अपने वर्तमान करियर से हो रही आमदनी से खुश न होकर ही करियर बदलने का निर्णय करते हैं।
अगर आप भी इस कारण से करियर बदल रहे हैं तो कमाई के अलावा अन्य चीज़ों पर ध्यान देना भी जरूरी है।
कुछ करियर विकल्प आपको ज्यादा कमाने का मौका तो देते हैं, लेकिन वहां काम तनावपूर्ण होता है।
संबंधित फील्ड में वर्क कल्चर, पूर्व कर्मियों के अनुभव और अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सही फैसला लें।
काउंसलर
काउंसलर की मदद जरूर लें
अगर आप करियर बदलने का फैसला ले चुके हैं और थोड़ी स्पष्टता चाहते हैं तो काउंसलर की मदद लें।
आप जिस करियर में जाना चाहते हैं उससे संबंधित किसी प्रोफेशनल को ढूंढे और जानकारी लें।
अगर आप अपनी वर्तमान नौकरी छोड़ कर किसी विशेष कंपनी में काम करने की रूचि रखते हैं तो उन कंपनियों के बारे में विशेषज्ञों से राय लें।
आप अपने शिक्षकों और दोस्तों से भी सलाह ले सकते हैं।