कम समय में नए करियर में कैसे पाएं सफलता? अपनाएं ये टिप्स
सभी लोग कम समय में सफलता के शिखर पर पहुंचना चाहते है, लेकिन कई बार करियर प्लानिंग में गलत निर्णय ले लेते है। ऐसे में नए करियर में सफलता पाना कठिन हो जाता है। अगर युवा सही तरीके से करियर प्लानिंग करें तो सफलता पाई जा सकती है। इसके अलावा युवाओं को अपने कौशल (स्किल्स) सुधार पर ध्यान देना चाहिए। आइए कम समय में सफलता दिलाने वाले कुछ खास पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स के बारे में जानते हैं।
दीर्घकालिक प्लानिंग करें
सफल करियर के लिए हमेशा दीर्घकालिक (लॉन्ग टर्म) प्लानिंग करें। कई लोग केवल आने वाले 1-2 सालों का अनुमान लगाकर जल्दबाजी में निर्णय ले लेते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें। अपनी प्लानिंग ऐसे बनाएं कि आने वाले 5 साल बाद आप खुद को कहां देखना चाहते हैं। नए लोगों को अपनी टीम में शामिल करें। उनके नए विचार अपके काम में नयापन लाने में मदद करेंगे। अपने सीनियर और अनुभवी दोस्तों से मदद मांगने में संकोच न करें।
खुद के कौशल को पहचाने की कोशिश करें
किसी भी करियर में आगे बढ़ने के लिए अपने कौशल को बढ़ाना बहुत जरूरी है। ऐसे में ऑनलाइन कोर्स की मदद से नई चीजे सीखें। कम अवधि के इन कोर्स के माध्यम से आप अपने कौशल की समीक्षा भी कर सकते हैं। इसके साथ ही अपनी वर्तमान नौकरी और भविष्य के लक्ष्य को लेकर चर्चा करें। हर 6 महीने में अपनी नौकरी और लक्ष्य के अंतर की समीक्षा करें। अपने काम में नयापन लाने का जोखिम उठाएं।
सही गुरु चुने और लालच में आकर गलत निर्णय लेने से बचे
जीवन में सफलता पाने के लिए गुरु का होना अति आवश्यक है। बड़े निर्णय लेने से पहले उनकी राय अवश्य लें, ताकि नुकसान होने से पहले वो आपको संभाल कर आवश्यक बदलाव बता सके। अपने सीनियर से चीजें सीखें, इससे आपको नौकरी में बेहतर करने और करियर को नया आयाम देने में मदद मिलेगी। लालच में आकर कोई भी करियर न चुने। ऐसा करियर कुछ समय के लिए ही होता है और वह लम्बे समय तक नहीं चल पाता।
वित्तीय योजनाकर्ता की मदद लें
सफलता पाने के क्रम में आर्थिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखना भी जरूरी है। जिस क्षेत्र में आप काम कर रहे है उसके बारे में बाजार से पूरा ज्ञान लें ताकि ये पता चल सके कि आने वाले समय में आप उस क्षेत्र में क्या-क्या काम करके सफलता हासिल कर सकते हैं। वित्तीय योजनाकर्ता की सहायता लें और अपने वित्तीय लक्ष्य के बारे में उन्हें बताए। इससे आप अपने मौजूदा रोल और अपने करियर पर अच्छे से विचार कर पाएंगे।