IBPS RRB भर्ती के लिए 26 अक्टूबर से होंगे आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने ऑफिसर स्केल-I और ऑफिसर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया है। इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। बैंक भर्ती का इंतजार करने वालों के बीच यह काफी लोकप्रिय भर्ती परीक्षा है। इसकी अधिक जानकारी जैसे आवेदन तारीख और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
IBPS RRB भर्ती 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और 9 नवंबर तक चलेगी। वहीं स्केल-1 के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर को कराया जाएगा। इसे साथ ही ऑफिसर असिस्टेंट के लिए प्री परीक्षा 2-4 जनवरी के बीच होगी। इससे पहले इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई में हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण एक बार फिर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 175 रुपये शुल्क देना होगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ ग्रेजुएशन कर चुके, CA और MBA कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए लिंक दिखाई देगा (एक्टिव होने पर), उस पर टैप करें। अब आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उस पर जाएं। इसके बाद आपको आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन पर करना होगा। उसके लिए क्लिक हेयर फॉर रजिस्ट्रेशन पर टैप करें। अब रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगइन कर सभी विवरणों को दर्ज कर आवेदन करें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा। इसके अलावा आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां टैप और नवीनतम नोटिस के लिए यहां टैप करें।