CBSE ने 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए, 87.98 प्रतिशत छात्र पास
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार 87.98 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। छात्र अपने परीक्षा परिणाम cbse.gov.in के अलावा cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर कोड्स और उमंग ऐप पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल 39 लाख परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। इस साल पिछले साल के मुकाबले 0.65 प्रतिशत बच्चे अधिक पास हुए हैं।
लड़कियों ने बाजी मारी
बोर्ड के अनुसार, लड़कियों का प्रदर्शन इस वर्ष लड़कों के मुकाबले काफी अच्छा रहा, जो 6.40 प्रतिशत बेहतर है। पिछले वर्षों में भी लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा था। इस बार 12वीं की परीक्षा में 91.52 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 85.12 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। इसके अलावा ट्रांसजेंडर 50 प्रतिशत पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्रों में खुशी की लहर है। दसवीं के परीक्षा परिणाम भी कुछ दिनों में जारी होंगे।
7,126 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
12वीं की परीक्षा देशभर के 7,126 परीक्षा केंद्रों पर 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 16.30 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 16.21 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, इसमें 14.26 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल 12वीं का परीक्षा परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा था। खबरों के मुताबिक, सबसे अच्छा परीक्षा परिणाम तिरुवनन्तपुरम का 99.91 प्रतिशत रहा है, जबकि विजयवाड़ा 99.04 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर रहा।