Page Loader
CBSE ने CTET के लिए शुरू की पंजीकरण प्रक्रिया, इस तारीख से पहले करें आवेदन
CTET 2024 के लिए पंजीकरण शुरू (तस्वीरः फ्रीपिक)

CBSE ने CTET के लिए शुरू की पंजीकरण प्रक्रिया, इस तारीख से पहले करें आवेदन

लेखन राशि
Nov 03, 2023
06:00 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET), 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार (3 नवंबर) से शुरू कर दी गई है। बोर्ड ने परीक्षा आयोजन को लेकर विस्तृत अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में संशोधन के लिए 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक का समय दिया गया है।

पात्रात

कौन ले सकता है परीक्षा में भाग?

CTET परीक्षा 2 कक्षा वर्गों के लिए आयोजित होती है। पहले वर्ग (कक्षा 1 से 5) की परीक्षा के लिए 12वीं के साथ 2 साल का एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा या स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा के साथ बैचलर डिग्री होना जरूरी है। दूसरे वर्ग (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा के लिए स्नातक के साथ डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन या 12वीं के साथ 4 साल का एजुकेशन डिप्लोमा होना अनिवार्य है। उम्मीदवार दोनों वर्ग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा

कब होगी परीक्षा?

CBSE साल में 2 बार CTET परीक्षा का आयोजन करता है। इस बार पहले सत्र का आयोजन 21 जनवरी, 2024 को होगा। परीक्षा देशभर के लगभग 135 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र लगभग 1 सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए किए जाएंगे। इससे पहले जुलाई सत्र, 2023 की परीक्षा 20 अगस्त को हुई थी। इसके लिए लगभग 29 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में लगभग 80 फीसदी उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

CTET परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं, इनके लिए 150-150 अंक आवंटित हैं। गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है। पेपर में भाषा, गणित, पर्यावरण ज्ञान, विज्ञान, समाजिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, शैक्षणिक मुद्दे, भाषा समझ, राजनीति, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से जुड़े सवाल होते हैं। परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग को न्यूनतम 60 प्रतिशत जबकि अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग को 55 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।

आवेदन

ऐसे करें आवेदन

परीक्षा में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां 'CTET 2024 रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा, इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें। सामान्य और OBC वर्ग को 1 पेपर के लिए 1,000 और 2 पेपरों के लिए 1,200 रुपये शुल्क देना होगा। SC/ST और दिव्यांग वर्ग को 1 पेपर के लिए 500 और 2 पेपरों के लिए 600 रुपये देने होंगे।