LOADING...
कब तक जारी होगा CUET UG का परिणाम? UGC अध्यक्ष ने बताया
15 जुलाई तक जारी होगा CUET UG का परिणाम (तस्वीरः फ्रीपिक)

कब तक जारी होगा CUET UG का परिणाम? UGC अध्यक्ष ने बताया

लेखन राशि
Jun 30, 2023
07:01 pm

क्या है खबर?

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने स्नातक कार्यक्रमों के लिए आयोजित हुए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के परिणाम के बारे में बड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि CUET UG का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा। इस खबर के आने के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। परिणाम घोषित होने के बाद विभिन्न कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

14 लाख 

लाखों छात्रों को है परिणाम का इंतजार

CUET परीक्षा पूरे देश भर में 21 मई से शुरू होकर 23 जून तक चली थी। इस साल परीक्षा के लिए लगभग 14.99 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इसमें से लगभग 6.51 लाख महिलाएं थी। पिछले साल की तुलना में उम्मीदवारों की संख्या में 41 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी। परीक्षा में सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए मिले हैं और सबसे ज्यादा आवेदक उत्तर प्रदेश के हैं।

उत्तर कुंजी

1 जुलाई तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे छात्र

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने की तारीख बढ़ा कर 1 जुलाई कर दी है। उम्मीदवार जिन सवालों के उत्तर से असंतुष्ट हैं, उन पर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रत्येक उत्तर पर चुनौती दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। अगर किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है तो उत्तर कुंजी में संशोधन किया जाएगा।

Advertisement

CUET

ड्राप हुए सवालों के बदले मिलेंगे इतने अंक

NTA ने उत्तर कुंजी से कुल 155 सवालों को ड्राप किया है। NTA के अनुसार, इन सवालों के बदले उम्मीदवारों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। अगर किसी प्रश्न में दिया गया कोई भी विकल्प सही नहीं हुआ या सवाल गलत हुआ तो छात्रों को 5 अंक दिए जाएंगे। अगर किसी प्रश्न के 1 से ज्यादा विकल्प सही पाए गए तो केवल उन्हीं उम्मीदवारों को 5 अंक मिलेंगे जिन्होंने किसी एक सही विकल्प को चिन्हित किया है।

Advertisement

परिणाम

ऐसे देख सकेंगे परिणाम

CUET UG के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। नतीजे अपलोड होने के बाद CUET UG परीक्षा परिणाम का लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा। इस पर क्लिक कर छात्र आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज कर परिणाम देख सकेंगे। परिणाम के साथ ही अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की जाएगी। जिन सवालों को ड्राप किया गया है उनके बदले अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे, ऐसे में सभी उम्मीदवारों के अंतिम अंकों पर प्रभाव पड़ेगा।

Advertisement