CBSE 2020: 10वीं में गणित की होंगी दो अलग-अलग परीक्षाएं, पाठ्यक्रम में नहीं होगा बदलाव
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2020 में होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में गणित के लिए दो परीक्षाएं आयोजित करने की योजना बना रहा है। पहली परीक्षा बेसिक होगी, दूसरी स्टैंडर्ड गणित की परीक्षा होगी। 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को विवरण में भरना होगा कि वे बेसिक गणित और स्टैंडर्ड गणित में से किस की परीक्षा देना चाहते हैं। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
11वीं में नहीं ले पाएंगे गणित
बोर्ड ने यह भी बताया कि जो छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेसिक गणित की परीक्षा देना चाहते हैं, वे 11वीं में गणित नहीं ले पाएंगे। इन छात्रों को 11वीं में गणित पढ़ने के लिए 10वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं देनी होंगी। हालाँकि, यह विकल्प केवल तभी उपलब्ध होगा जब उम्मीदवार 10वीं की परीक्षा में बेसिक गणित की परीक्षा उत्तीर्ण कर पाएंगे। गणित परीक्षा के विकल्प 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा रिजस्ट्रेशन फॉर्म में दिए जाएंगे।
क्या कहा संयम भारद्वाज ने?
उम्मीदवारों को केवल उस पेपर के लिए उपस्थित होने की अनुमति होगी, जिसे उन्होंने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरा होगा। बोर्ड परीक्षा के नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने कहा कि बेसिक गणित का विकल्प चुनने वाले छात्र 12वीं के लिए गणित नहीं ले पाएंगे। अगर बेसिक गणित की परीक्षा देने वाले छात्र अच्छा स्कोर करते हैं और 12वीं में गणित लेना चाहते हैं, तो उन्हें अगले साल जुलाई में आयोजित होने वाली 10वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना होगा।
नहीं होगा पाठ्यक्रम में बदलाव
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बोर्ड ने बेसिक और स्टैंटर्ड गणित के पेपर के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं किया है। सिलेबस समान होगा जबकि दोनों पेपरों के कठिनाई स्तर में बदलाव होगा। बेसिक गणित का प्रश्न पत्र आसान होगा और स्टैंटर्ड गणित का पेपर कठिन और कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा। जिन छात्रों को गणित में रुचि नहीं हैं वे बेसिक गणित ले सकते हैं।