CBSE Board 2019: देश भर से इन परीक्षाओं में 10 छात्र भी नहीं हुए शामिल
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराई हैं।
इस साल बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 31 लाख से भी अधिक छात्र शामिल हुए थे।
शारीरिक शिक्षा (Physical Education) परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा लगभग 7 लाख से भी अधिक छात्र शामिल हुए थे।
वहीं कुछ ऐसे विषय भी थे, जिनमें देश भर से कुल 10 छात्र भी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे।
आइए जानें पूरी खबर।
परीक्षाएं
इन परीक्षाओं में थे कम छात्र
बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिन विषयों की परीक्षाओं में सबसे कम छात्र शामिल हुए हैं, वे कर्नाटक म्यूजिक, मोहिनीअट्टम डांस, हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट, थिएटर स्टडीज हैं और 12वीं के लिए लाइब्रेरी इनफार्मेशन साइंस हैं।
इसके बावजूद भी इन विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं।
CBSE ने भूटिया, लेप्चा, लिंबो, तंगहकुल आदि कई भाषाओं के लिए भी परीक्षा आयोजित की थी। इन परीक्षाओं में भी कम परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे।
ह्यूमन राइट्स
ह्यूमन राइट्स के लिए शामिल हुआ एक छात्र
इसके साथ ही ह्यूमन राइट्स विषय की परीक्षा के लिए केवल एक छात्र उपस्थित हुआ था।
एक छात्र मानवाधिकार परीक्षा के लिए उपस्थित हुआ और हरियाणा में थिएटर स्टडीज के लिए भी सिर्फ एक छात्र ही उपस्थित हुआ था।
वहीं पूरे भारत के केवल पांच छात्र लाइब्रेरी इनफार्मेशन साइंस के लिए और फिलोसपी के लिए केवल 12 छात्र उपस्थित हुए थे।
बोर्ड का दावा है कि बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोहरे एन्क्रिप्टेड प्रश्न पत्र भेजे गए थे।
जानकारी
जारी हुई स्पेशल एग्जाम पॉलिसी
इस वर्ष CBSE ने युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए स्पेशल एग्जाम पॉलिसी लॉन्च की। बोर्ड द्वारा आधिकारिक बयान के अनुसार यह लाभ 14 मामलों के लिए मान्य है।
रिजल्ट
कब जारी होगा रिजल्ट
Indianexpress.com से बात करते हुए बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा है कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 13 मई, 2019 से 17 मई, 2019 के बीच घोषित होने की संभावना है।
साथ ही उन्होंने कहा कि 12वीं का रिजल्ट पहले घोषित किया जाएगा। उसके दो से तीन दिनों के बाद CBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे।