Page Loader
अगर CA बनना चाहते हैं तो इन किताबों से करें तैयारी, मिलेगी सफलता

अगर CA बनना चाहते हैं तो इन किताबों से करें तैयारी, मिलेगी सफलता

Aug 02, 2019
08:50 pm

क्या है खबर?

चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) देश के सबसे कठिन और सबसे अधिक मांग वाले प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में से एक है। यह तीन-स्तरीय कार्यक्रम है, जो इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। हालांकि, ये काफी चुनौतीपूर्ण है। CA एक सम्मानित प्रोफेशन है। यहां परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छी कुछ रिफरेंस किताबें दी गई हैं, जो उम्मीदवारों की इस परीक्षा को पास करने में मदद करेंगी। आइए जानें।

फाउंडेशन

CA फाउंडेशन के लिए इस किताबों से करें पढ़ाई

CA कोर्स में तीन स्तर फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल होते हैं। इंटरमीडिएट और अंतिम स्तर की परीक्षाओं में ग्रुप-I और ग्रुप-II होते हैं। कुछ अच्छी फाउंडेशन रेफरेंस किताबों में सेक्शन ए फंडामेंटल ऑफ अकाउंटिंग के लिए एमपी गुप्ता और बीएम अग्रवाल द्वारा CPT ग्रेवाल की अकाउंटेंसी, सेक्शन बी मर्केंटाइल कानून के लिए पीपीएस गोगना या पीसी तुलसियन, सेक्शन सी जनरल इकोनॉमिक्स के लिए एसके अग्रवाल या दीपश्री और सेक्शन डी क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए पीएन अरोड़ा शामिल है।

इंटरमीडिएट ग्रुप-I

CA इंटरमीडिएट ग्रुप-I के लिए पढ़ें ये किताबें

इंटरमीडिएट ग्रुप-I की तैयारी करने वाले उम्मीदवार एमपी विजय कुमार, पीसी तुलसियन और पादुका द्वारा एकाउंटिंग किताबों से पढ़ाई कर सकते हैं। मुनीश भंडारी, जीके कपूर, जयरामन, एमपी विजय कुमार और पादुका द्वारा कानून की किताबें सबसे अच्छी हैं। कॉस्टिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट के लिए छात्र पीसी तुलसीयन, आलोक अग्रवाल और मिर्दू अग्रवाल और पादुका की किताबें पढ़ सकते हैं। सिंघानिया, टीएन मनोहरन, आहूजा-गुप्ता और पादुका द्वारा टैक्सेशन संबंधी किताबें काफी लोकप्रिय हैं।

इंटरमीडिएट ग्रुप-II

इंटरमीडिएट ग्रुप-II के लिए ये हैं लोकप्रिय किताबें

इंटरमीडिएट ग्रुप-II के पेपर में एडवांस अकाउंटिंग के लिए सबसे अच्छी किताबों में पीसी तुलसीयन, सांसद विजय कुमार और पादुका शामिल हैं। ऑडिटिंग के लिए सुरभि बंसल, वीके अग्रवाल, कमल गर्ग और पादुका की किताबें लोकप्रिय हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के लिए दिनेश मदन और पादुका की किताबें अच्छी मानी जाती हैं, जबकि एसएस खंडारे, एएम शेख और पादुका की किताबें स्ट्रेटजी मैनेजमेंट के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं।

फाइनल ग्रुप-I

फाइनल ग्रुप-I की तैयारी के लिए पढ़ें ये किताबें

फाइनल ग्रुप-1 के लिए ICAI प्रैक्टिस मैनुअल के अलावा सांसद विजय कुमार द्वारा फाइनेंशियल रिपोर्टिंग और डीएस रावत द्वारा एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स काफी अच्छी किताबें हैं। स्ट्रेटजी फाइनेंशियल मैनेजमेंट के लिए एसडी बाला व वी पट्टाभिराम और एएन श्रीधर की किताबें लोकप्रिय हैं। वहीं ऑडिटिंग के लिए सुरभि बंसल, विनोद कुमार अग्रवाल और पादुका की किताबें और कॉर्पोरेट और संबद्ध कानून के लिए मुनीश भंडारी, जयरामन और पादुका की किताबें काफी लोकप्रिय हैं।

फाइनल ग्रुप-II

फाइनल ग्रुप-II के लिए ये किताबें हैं काफी अच्छी

फाइनल ग्रुप-II के पेपरों के लिए रवि एम किशोर, सक्सेना व वशिष्ठ और पादुका द्वारा एडवांसमेंट मैनेजमेंट अकाउंटिंग किताबों को अच्छा माना जाता है। इंफोरमेशन सिस्टम कंट्रोल और ऑडिट परीक्षा के लिए दिनेश मदान, मनीष वलेचा और पादुका की किताबें और डायरेक्ट टैक्स के लिए विनोद गुप्ता, सिंघानिया, टीएन मनोहरन और पादुका की किताबें काफी लोकप्रिय हैं। एनएस गोविंदन, योगेंद्र बांगर, एमडी रफी और अजय जैन की इनडायरेक्ट टैक्स किताबें भी काफी अच्छी हैं।