
UPSC Exam 2019: शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां से करें आवेदन, जानें विवरण
क्या है खबर?
अगर आप भी UPSC परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज से यानी कि 19 फरवरी, 2019 से सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा।
इससे जुड़ी सारी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, तिथि आदि इस लेख से पढ़ें।
तिथियां
19 फरवरी से शुरू हुए आवेदन
UPSC Exam 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2019 है।
प्रिलिमनरी परीक्षा 02 जून, 2019 को आयोजित कराई जाएगी।
मेन परीक्षा 20 सितंबर, 2019 को आयोजित कराई जाएगी। साथ ही आपको बता दें कि IFS की मेन परीक्षा 01 दिसंबर, 2019 को आयोजित कराई जाएगी।
UPSC परीक्षा पास करने के बाद आपका चयन IAS, IPS, IFS, IRS जैसे प्रतिष्ठित पदों पर होता है।
जानकारी
क्या है योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने स्नातक किया हो। साथ ही उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
कैसे होगा चयन
UPSC CSE तीन चरण (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार) में आयोजित किया जाता है।
UPSC प्री परीक्षा में दो पेपर होंगे। इसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। ये दोनों पेपर 200-200 नंबर के होते हैं।
पहला पेपर सामान्य अध्ययन, विभिन्न विषयों और राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वर्तमान मामलों में उम्मीदवार का परीक्षण करता है।
दूसरा पेपर उम्मीदवार के तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता, रीडिंग कम्प्रिसिंग और निर्णय लेने के कौशल का आंकलन करता है।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।
पंजीकरण को दो भागों में बांचा गया है। पहले एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जाएगी, जिसे उम्मीदवार नोट करके रख लें।
आवेदन करने के लिए आवेदक को आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा।
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर की छवि भी अपलोड करनी होगी।
आवेदन सबमिट करने से पहले दर्ज की गई जानकारी जरूर जांच लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
UPSC Exam 2019 के लिए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।