मेजर विषयों के लिए CBSE टर्म-1 परीक्षा 30 नवंबर से होगी शुरू, जानें जरूरी गाइडलाइंस
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं की मेजर विषयों की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी, वहीं 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं 1 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच होंगी।
बता दें कि इस समय CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की माइनर विषयों की परीक्षाएं हो रही हैं।
यह पहली बार है जब CBSE दो चरणों में और मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) फॉर्मेट में बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है।
गाइडलाइंस
मेजर विषय की परीक्षाओं के लिए क्या गाइडलाइंस जारी की गयी हैं?
परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी।
परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए समय दिया जाएगा, जो कि 20 मिनट का होगा। पहले ये अवधि 15 मिनट रखी गई थी।
ऑप्टिकल मार्क रीडर (OMR) शीट पर उत्तरों को भरने के लिए छात्रों को नीला या काला बॉल प्वाइंट पेन ले जाने की आवश्यकता होगी।
परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित वस्तुओं में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट शामिल हैं।
कोविड-19
कोविड-19 नियमों का करना होगा पालन
छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सभी निर्देशों और गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में मास्क पहनकर रखना होगा, साथ ही हैंड सैनिटाइजर भी ले जाना होगा।
छात्र अपना एडमिट कार्ड केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर डेटशीट भी अपलोड कर दी गई है।
स्कूलों में 23 दिसंबर तक प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। व्यावहारिक मूल्यांकन के लिए कोई बाहरी परीक्षक नहीं होगा।
एडमिशन
बिना स्वीकृति के विदेशी बोर्ड के छात्रों को मिलेगा एडमिशन- CBSE
CBSE ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए विदेशी बोर्ड से पढ़ने वाले उन छात्रों, जो CBSE से संबद्ध स्कूलों में एडमिशन लेना चाहते हैं, के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है।
बोर्ड के मुताबिक, अब से विदेशी बोर्ड के छात्रों को CBSE से संबद्ध स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए बोर्ड से किसी पूर्व स्वीकृति की आवश्यकता नहीं होगी।
इससे ऐसे बच्चों और अभिभावकों को राहत मिली है जो महामारी के दौर में विदेशों से भारत वापस आए हैं।
रीडिंग चैलेंज
बोर्ड ने शुरू किया 'CBSE रीडिंग चैलेंज-3'
CBSE ने हाल ही में कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के लिए 'CBSE रीडिंग चैलेंज 3.0' की घोषणा की है।
छात्र 22 नवंबर से 31 नवंबर, 2021 के बीच दीक्षा प्लेटफॉर्म पर इसमें भाग ले सकते हैं।
यह रीडिंग चैलेंज इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में है।
यह छात्रों पर निर्भर रहेगा कि वह किसी एक में या फिर दोनों भाषाओं में अपने रीडिंग स्किल्स को दिखा सकते हैं।