गांधी जयंती के मौके पर रक्तदान करने वाले छात्रों को मिलेंगे ज्यादा नंबर
इस साल सरकारी कॉलेज के छात्रों ने गांधी जयंती के मौके पर एक नई पहल की है। 150वीं गांधी जयंती के मौके पर छात्रों ने रक्तदान किया है। इससे छात्रों को एक फायदा होने वाला है। गांधी जयंती के मौके पर रक्तदान करने से छात्रों को अतिरिक्त नंबर मिलेंगे। प्रत्येक वर्ष दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर रक्तदान शिविरों में भाग लेने के लिए नंबर मिलना शुरु हुआ था। आइए जानें पूरी खबर।
पहले दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर होता था इसका आयोजन
अगर हम पिछले साल की बात करें, तो पिछले साल तक 25 सितंबर को पड़ने वाले दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविरों में सरकारी कॉलेजों के छात्रों द्वारा रक्तदान करने वालों को अतिरिक्त 1% नंबर दिए जाते थे। कॉलेज शिक्षा विभाग के एक आदेश के अनुसार इस वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें भाग लेने वाले छात्रों को एक्स्ट्रा नंबर मिलेंगे।
तीन साल लगातार रक्तदान करने वाले को मिलेंगे नंबर
बता दें कि सिर्फ एक बार नहीं बल्कि रक्तदान शिविरों में लगातार तीन वर्षों तक रक्तदान करने वाले छात्रों को ही अतिरिक्त नंबर दिए जाएंगे। कॉलेज शिक्षा विभाग के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ का कहना है कि पिछले साल के अलग इस वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था और छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
तारीख के अलावा कुछ नहीं बदला
बोरड़ ने कहा कि कॉलेज शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तीन वर्षों से आयोजित शिविरों में रक्तदान करने वाले छात्रों को शैक्षणिक में 1% नंबर ज्यादा दिए जाने के नियम में रक्तदान शिविर लगाने की तारीख के अलावा कुछ नहीं बदला है।
इतने लीटर हुआ रक्तदान
अगले साल के लिए विभाग ने गांधी जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर के आयोजन को जारी रखने का निर्णय अभी नहीं लिया है। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और अन्य अधिकारियों ने बुधवार को आयोजित हुए रक्तदान शिविर में भाग लिया। विभाग द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार रक्तदान शिविर में 10,000 लीटर रक्त इक्ट्ठा किया गया है।