CBSE: कल से शुरू हो रही 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं, विद्यार्थियों के लिए निर्देश जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं कल (15 दिसंबर) से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 28 दिसंबर को समाप्त हो जाएंगी। CBSE हर साल प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करता है और इनका पैटर्न पूरी तरह मुख्य परीक्षा पर आधारित होता है। प्री बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए CBSE ने अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।
परीक्षार्थियों को कब पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र?
CBSE की प्री बोर्ड परीक्षाएं 2 पालियों में आयोजित होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। देरी से आने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा समय खत्म होने से पहले किसी भी उम्मीदवार को उत्तर पुस्तिका जमा कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
1 कक्ष में नहीं होंगे 24 से ज्यादा विद्यार्थी
CBSE द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 1 कक्ष में 24 से ज्यादा विद्यार्थियों को नहीं बैठाया जाएगा। प्रत्येक कक्ष में 1 निरीक्षक होगा जो परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएगा। प्री बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन होने पर स्कूलों द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इनमें पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों की तैयारी करवाई जाएगी। बता दें कि कोरोनाकाल के बाद पहली बार CBSE प्री बोर्ड की परीक्षाएं लिखित रूप में आयोजित हो रही हैं।
प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर भी निर्देश जारी
10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी से 14 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी। इसको लेकर भी CBSE ने निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक 10वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए कोई उत्तरपुस्तिकाएं नहीं दी जाएंगी। खास विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए हर स्कूल में बाहरी परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। स्कूलों द्वारा खुद से बाहरी परीक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था की अनुमति नहीं दी गई है। उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक कर दिशा-निर्देश देख सकते हैं।
बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर चुका है CBSE
इससे पहले 12 दिसंबर को CBSE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की थी। इसके मुताबिक, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक और 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दोनों परीक्षाओं की डेटशीट देख सकते हैं।