
मुंबई निगम चुनाव के लिए शिवसेना-MNS के बीच होगा गठबंधन? संजय राउत ने बताई सच्चाई
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के बीच गठबंधन की संभावना है, लेकिन इसको लेकर एक राय नहीं बन पा रही है। गुरुवार को शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी गठबंधन की अटकलों पर विराम लगाया है और इसे जनता का दबाव बताया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए जनता की ओर से काफी दबाव आ रहा है।
बयान
क्या बोले संजय राउत?
राउत ने मुंबई में कहा, "मैंने ये नहीं कहा कि शिवसेना और MNS एकसाथ चुनाव लड़ रही है, मैंने ये कहा है कि लोगों का भारी दबाव है कि शिवसेना और MNS स्थानीय निकाय चुनाव, खासकर मुंबई महानगरपालिका चुनाव साथ मिलकर लड़ें। आपने 5 जुलाई को देखा होगा कि उद्धव और राज ठाकरे एक साथ विजय रैली में दिखाई दिए थे। INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव और महाविकास अघाड़ी (MVA) विधानसभा चुनाव के लिए बना था।"
गठबंधन
निकाय चुनाव में विपक्षी गठबंधन की कोई जरूरत नहीं- राउत
राउत ने आगे कहा कि INDIA और MVA दोनों गठबंधन की स्थानीय निकाय की चुनाव में कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव स्थानीय मुद्दों, शहर-विशेष और बेहद क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित होते हैं, लेकिन हमारे ऊपर दबाव है कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को साथ आकर चुनाव लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे खुलकर नहीं बोलते हैं, जबकि उद्धव की शिवसेना खुलकर बोलती है। आने वाले समय में सब कुछ सामने होगा।
ट्विटर पोस्ट
संजय राउत ने दिया बयान
Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "I never said that MNS and Shiv Sena are contesting elections together. What I said is that there is tremendous public pressure, strong pressure, that Shiv Sena and MNS should contest the local body elections together,… pic.twitter.com/wNchqB4yFZ
— IANS (@ians_india) July 10, 2025