24 दिसंबर से होने वाली CA फाउंडेशन परीक्षा की तारीखों में बदलाव, जानिए अब कब होगी
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। ICAI ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाउंडेशन कोर्स की दिसंबर में होने वाली परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। CA दिसंबर सत्र की फाउंडेशन परीक्षाएं 24 दिसंबर से होनी थी, जो अब 31 दिसंबर से होगी। ICAI ने इस संंबंध में नोटिस जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नोटिस और संशोधित तारीखें देख सकते हैं।
ये हैं संशोधित परीक्षा तारीखें
CA दिसंबर सत्र की फाउंडेशन परीक्षाएं अब 31 दिसंबर, 2, 4 और 6 जनवरी को आयोजित की जाएंगी। पहले ये परीक्षाएं 24, 26, 28 और 30 दिसंबर को होने वाली थीं। आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "फाइनल, इंटरमीडिएट, फाउंडेशन और PQC पाठ्यक्रमों के लिए 5 जुलाई को जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते अब CA फाउंडेशन की परीक्षाएं 31 दिसंबर, 2023 से 6 जनवरी, 2024 तक आयोजित की जाएंगी।"
अन्य परीक्षाओं की तारीखों में नहीं होगा बदलाव
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, CA इंटरमीडिएट और CA फाइनल की परीक्षा तारीखें 5 जुलाई को जारी की गई सूचना के अनुसार ही रहेंगी। CA इंटरमीडिएट, फाइनल और PQC परीक्षाएं 1 से 17 नवंबर तक निर्धारित हैं। ये इसी कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। ICAI ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी। ऐसे में किसी भी जानकारी के लिए केवल संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें।
इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा की तारीखें
CA इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4, 6 और 8 नवंबर को और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 10, 13, 15 और 17 नवंबर को होगी। CA फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षाएं 1, 3, 5 और 7 नवंबर को और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9 , 11, 14 और 16 नवंबर को होगी। अंतरराष्ट्रीय काराधान आंकलन परीक्षा 9 और 11 नवंबर को होगी। बीमा और जोखिम प्रबंधन तकनीकी परीक्षा 9, 11, 14 और 16 नवंबर को होगी।
7 अगस्त को जारी हुआ था जून सत्र का परिणाम
जून 2023 के लिए CA फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम 7 अगस्त को घोषित किए गए थे। जून की परीक्षा में पास प्रतिशत 24.98 रहा था। पुरुष उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 25.99 और महिला उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 23.80 था। जून सत्र के पास प्रतिशत में दिसंबर, 2022 की तुलना में 5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। दिसंबर सत्र की फाउंडेशन परीक्षा में पास प्रतिशत 29.25% था। फाउंडेशन परीक्षा में पास उम्मीदवार इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे।