CTET जुलाई 2023 के लिए पंजीकरण शुरू, अभ्यर्थी इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई, 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज 27 अप्रैल से शुरू कर दी है। परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई है। उम्मीदवार 27 मई तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। CBSE ने मार्च में CTET दिसंबर सत्र 2022 का परिणाम जारी किया था।
क्या है CTET परीक्षा?
CTET परीक्षा साल में 2 बार होती है। केंद्र द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और अन्य स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए इस परीक्षा में पास होना जरूरी होता है। इस परीक्षा के तहत 2 पेपर होते हैं, कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए पेपर-1 होता है और कक्षा 6 से 8 तक के लिए पेपर-2 देना होता है। जो उम्मीदवार कक्षा 1-8 को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होंगे।
कैसा होता है परीक्षा पैटर्न?
परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है। पेपर 1 और पेपर 2 दोनों ही 150-150 अंक के होते हैं। प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न होते हैं। गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है। परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी में होती है। पेपर में भाषा, गणित, पर्यावरण ज्ञान, विज्ञान, समाजिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, शैक्षणिक मुद्दे, भाषा समझ, राजनीति, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से जुड़े सवाल होते हैं। पेपर 1 और पेपर 2 में सवालों का स्तर अलग-अलग होता है।
कौन दे सकता है परीक्षा?
कक्षा 1 से 5 के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 साल का एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा/स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा या B.Ed के साथ बैचलर डिग्री होना जरूरी है। कक्षा 6 से 8 के लिए उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक के साथ डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण या B.Ed अंतिम वर्ष परीक्षा में उत्तीर्ण या सीनियर सेकेंडरी के साथ 4 साल का एजुकेशन डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन
परीक्षा में पंजीकरण के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां 'CTET जुलाई 2023 रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा। यहां पंजीकरण करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग को 1 पेपर के लिए 1,000 और 2 पेपरों के लिए 1,200 रुपये शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग को 1 पेपर के लिए 500 और 2 पेपरों के लिए 600 रुपये देने होंगे।