बिहार STET परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें पंजीकरण
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने आज (9 अगस्त) से बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवदेन के लिए उम्मीदवारों को 23 अगस्त तक का समय दिया गया है। ये परीक्षा माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर के लिए होती है। आइए आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानते हैं।
कौन ले सकता है परीक्षा में भाग?
माध्यमिक स्तर की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के पास संंबधित विषय में स्नातक और BEd की डिग्री होना जरूरी है। उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास संंबधित विषय में स्नातकोत्तर और BEd की डिग्री होना आवश्यक है। इस परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 साल है। महिलाओं और 0BC उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 साल की छूट मिलेगी। SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 साल की छूट मिलेगी।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
बिहार STET में 150 सवाल पूछे जाएंगे जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय सवाल होंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक मिलेगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पेपर 1 और पेपर 2 में 100 सवाल संबंधित विषय से होंगे और 50 सवाल शिक्षक कला और अन्य दक्षताओं से होंगे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। सवालों को हल करने के लिए 2:30 घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा का परिणाम नॉर्मलाइजेशन तकनीक से तैयार किया जाएगा।
पास होने के लिए इतने अंक लाना है जरूरी
परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। OBC वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 45.5 फीसदी हैं। SC, ST, दिव्यांग वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाना होगा।
ऐसे करें आवेदन
परीक्षा में पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर बिहार STET परीक्षा की आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। उम्मीदवारों को 10वीं-12वीं की मार्कशीट, स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री का सर्टिफिकेट और मार्कशीट, BEd का सर्टिफिकेट, अन्य शैक्षिक योग्यता के सर्टिफिकेट, आवासीय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।
इतना है आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC/EWS वर्ग के महिला पुरुष उम्मीदवारों को 1 पेपर के लिए 960 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1,440 रुपये का शुल्क देना होगा। SC/ST/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 1 पेपर के लिए 760 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1,140 रुपये देने होंगे।