BPSC: 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में फिर बढ़ाई गई पदों की संख्या, जानिए पूरा विवरण
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) के लिए फिर से पदों की संख्या बढ़ा दी है। आयोग ने वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर बढ़ाए गए पदों का विवरण दिया गया है। आयोग ने कुल 63 पद बढ़ाएं हैं। इसके साथ अब पदों की कुल संख्या बढ़कर 422 हो गई है। पहले यह संख्या 379 ही थी। ऐसे में अब पदों की संख्या बढ़ाए जाने से आवेदन की संख्या में भी इजाफा होने का अनुमान है।
श्रम संसाधन विभाग में बढ़ाए गए पद
आयोग ने बिहार के श्रम संसाधन विभाग में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के कुल 63 पद बढ़ाए हैं। इनमें से अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 35 पद हैं। अनुसूचित जाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 11 पद, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए 6 पद आरक्षित है। कुल 18 पदों पर महिलाओं को आरक्षण मिलेगा। 2 पद दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं।
दूसरी बार बढ़ाई गई रिक्तियां
आयोग ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए दूसरी बार रिक्तियों की संख्या बढ़ाई है। इससे पहले 14 जुलाई को आयोग ने रिक्तियों की संख्या 346 से बढ़ाकर 379 कर दी थी। आयोग द्वारा सबसे पहले जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक कुल 235 पद भरे जाने थे, लेकिन अब 442 पद भरे जाएंगे। भर्ती अभियान के जरिए राज्य कर सहायक आयुक्त, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक जैसे पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
5 अगस्त तक करें आवेदन
उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां सबसे पहले पंजीकरण करें, इसके बाद होम पेज पर बिहार 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी सावधानी के साथ भरें। इसके बाद शुल्क भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
कब होगी परीक्षा?
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को होगी और मुख्य परीक्षा फरवरी, 2024 में होगी। इसके बाद अप्रैल या मई में इंटरव्यू लिए जाएंगे। अंतिम परिणाम जून तक घोषित किए जाने की संभावना है। प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि मुख्य परीक्षा विवरणात्मक होगी। उम्मीदवार यहां परीक्षा का पैटर्न देख सकते हैं। मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।