
बिहार: भागलपुर पुल मामले में इंजीनियर निलंबित, कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी
क्या है खबर?
बिहार के भागलपुर में 1,717 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल के धराशायी होने पर नीतीश कुमार की सरकार ने खगड़िया डिवीजन के एक इंजीनियर को निलंबित कर दिया है और कंपनी को नोटिस जारी किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंधक निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी को ब्लैकलिस्ट में डाला जा सकता है।
भ्रष्टाचार
पटना हाई कोर्ट पहुंचा मामला
वकील मणि भूषण सेंगर ने पटना हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर पुल के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और न्यायिक जांच की मांग की है।
बता दें, सुल्तानगंज-अगुवानी के बीच गंगा नदी पर बने पुल का एक हिस्सा रविवार को गंगा नदी में गिर गया था। इससे पहले 30 अप्रैल, 2022 को भी पुल का एक हिस्सा टूटा था।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।