Page Loader
बालासोर ट्रेन दुर्घटना: बिहार के 43 लोगों की गई जान, 18 अभी भी लापता
बालासोर रेल हादसे में बिहार के मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हुई (तस्वीर: ट्विटर/@BiharDMD)

बालासोर ट्रेन दुर्घटना: बिहार के 43 लोगों की गई जान, 18 अभी भी लापता

लेखन गजेंद्र
Jun 07, 2023
02:23 pm

क्या है खबर?

ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में बिहार के 43 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 47 यात्री घायल हुए। राज्य प्रशासन को अभी तक 28 शव प्राप्त हुए हैं। बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दी गई मृतकों, घायलों और लापता लोगों की जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद से बिहार के 18 यात्री लापता हैं और 85 सकुशल बिहार आ गए हैं। घायल यात्रियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

हादसा

बिहार के मृतकों की संख्या बढ़ी

एक दिन पहले बिहार सरकार की ओर से बताया गया कि हादसे में राज्य के 37 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 25 लापता हैं और अब मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया है। बता दें, बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी और इसके डिब्बे वहां से गुजर रही हावड़ा एक्सप्रेस से जा टकराए थे। ये हालिया इतिहास की सबसे भीषण रेल दुर्घटना थी। हादसे में 278 से अधिक यात्रियों की मौत हुई है।

ट्विटर पोस्ट

बिहार सरकार की ओर से ट्वीट कर दी गई जानकारी