वीडियो: जेल में बंद पत्रकार मनीष कश्यप ने भागलपुर पुल की खामियों पर उठाए थे सवाल
झूठी खबर फैलाने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत तमिलनाडु की जेल में बंद बिहार के स्वतंत्र पत्रकार मनीष कश्यप भागलपुर के निर्माणाधीन पुल की खामियों पर सवाल उठा चुके हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में मनीष पुल पर एक क्रेन ऑपरेटर से बातचीत करते हुए और पुल की खामियों को बताते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में पुल बनाने वाली एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भी सवाल उठाए गए हैं।
14 महीने पहले का है वीडियो
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'मनीष कश्यप की रिपोर्ट जो 14 महीने पहले की थी, जब भाजपा सरकार साथ में थी, सत्य निकली। यही कारण है कि स्थानीय पत्रकारों से सत्ता को सदैव डर लगा रहता है।' बता दें, पिछले साल अप्रैल में भागलपुर के इसी 4 लेन पुल का एक हिस्सा ढह गया था। इसके बाद पत्रकार मनीष कश्यप इसकी रिपोर्टिंग करने के लिए यहां पहुंचे थे। उन्होंने जांच की मांग भी की थी।