WB SET 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर योग्यता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
पश्चिम बंगाल में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। असिस्टेंट प्रोफेसर पद की पात्रता निर्धारित करने के लिए पश्चिम बंगाल कॉलेज सेवा आयोग (WBCSC) ने पश्चिम बंगाल राज्य पात्रता परीक्षा 2023 (WB SET) की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
33 विषयों के लिए WB SET का आयोजन होगा
WBCSC WB SET का आयोजन 33 विषयों के लिए करेगा जिसके नाम नीचे बताए गए हैं:- अंग्रेजी, बंगाली, संस्कृत, हिन्दी, उर्दू, व्यापार, अर्थशास्त्र, इतिहास, दर्शन, राजनीति विज्ञान, शिक्षा, रासायनिक विज्ञान, भूगोल, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, गृह विज्ञान, संथाली, जन संचार और पत्रकारिता, मनुष्य जाति का विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, संगीत, कानून, नेपाली, प्रबंधन, अरबी और पर्यावरण विज्ञान।
आवेदन करने से पहले जान लें शैक्षणिक योग्यता
WB SET में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 55 प्रतिशत अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन पास किया होना अनिवार्य है। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है। ऐसे उम्मीदवार जो अपने पोस्ट ग्रेजुएशन के आखिरी वर्ष में हैं, वे भी आवेदन के पात्र हैं। इस परीक्षा के लिए दिसंबर के तीसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी होंगे और 8 जनवरी, 2023 को परीक्षा का आयोजन होगा।
परीक्षा पैटर्न समझें
असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा के लिए दो पेपर होंगे, पहला पेपर 100 अंक का और दूसरा पेपर 200 अंक का होगा। बता दें कि पहला पेपर सभी उम्मीदवारों के लिए सामान्य होगा और इसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग और कॉम्प्रिहेंशन से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि दूसरे पेपर में उम्मीदवार के संबंधित विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों पेपर वैकल्पिक प्रकार के होंगे, पहला पेपर एक घंटे का जबकि दूसरा पेपर दो घंटे का होगा।
परीक्षा शुल्क कितना जमा करना होगा?
WBCSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, WB SET में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 1,200 रूपये परीक्षा शुल्क जमा करना होगा जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रूपये परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रूपये परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए www.wbcsc.org.in पर जाएं और WB SET से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया विंडो खुलेगा जिसमें इस प्रवेश परीक्षा से जुड़ी जानकारी लिखा होगी, यहां 'Apply' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा जहां आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करके लॉगिन करना होगा। अब लॉगिन करने के बाद आवेदन पत्र भरें और परीक्षा शुल्क जमा कर दें। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।